Rajinder Nagar: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजेंद्र नगर इलाके में रोड शो किया. दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर 23 जून को उपचुनाव होना है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी को वोट देने से कोई फायदा नहीं है, वे कुछ काम नहीं करा सकते. उन्होंने कहा कि बीजेपी 24 घंटे हमसे लड़ते रहते हैं. काम की राजनीति के लिए हमारा समर्थन करिए. राजेंद्र नगर सीट पर उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने दुर्गेश पाठक को उम्मीदवार बनाया है.


सीएम केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के चक्कर में मत पड़ना, लड़ाई झगड़े के अलावा उन्हें कुछ नहीं आता है. आप लोगों ने पिछली बार जितने अंतर से जिताया था उससे ज्यादा अंतर से इस बार जिताना है. उन्होंने कहा, "जहां भी बीजेपी के विधायक जीते हैं, सिर्फ़ लड़ते रहते हैं. मुझे लड़ना नहीं आता, सिर्फ़ काम करना आता है. झाड़ू का बटन इतनी बार दबाना कि बटन ही ख़राब हो जाए."


Delhi News: दिल्ली के निर्माण विहार इलाके में घर में मृत पाए गए बुजुर्ग दंपति, अमेरिका में रहते हैं बच्चे


मुख्यमंत्री ने आगे कहा, "पिछले सात सालों में दिल्ली में खूब काम हुए हैं. आज पूरे देश के सामने दिल्ली वालों को ये कहने में फ़क्र होता है कि मैं दिल्ली वाला हूं. अगर आपको काम करने वाला विधायक चाहिए तो झाड़ू का बटन दबा देना और अगर आपको लड़ाई-झगड़ा करने वाला विधायक चाहिए तो कमल का बटन दबा देना."


बता दें कि इस सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक रहे राघव चड्ढा राज्यसभा के लिए निर्वाचित हो चुके हैं. ऐसे में ये सीट खाली हो गई जिसके बाद से यहां पर उपचुनाव करना जरूरी हो गया है. बीजेपी ने इस सीट पर राजेश भाटिया को उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस की तरफ से इस सीट पर प्रेमलता प्रत्याशी हैं. 


Jahangirpuri News: दो बच्चों की आपस में टकराई साइकिल, परिवार वाले हुए आमने-सामने, झगड़े में एक की मौत