Delhi News: राजीव चौक जा रहे यात्री ध्यान दें, मेट्रो स्टेशन का गेट-4 आज रहेगा बंद
Delhi Metro: आज राजीव चौक मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 4 बंद रहेगा. डीएमआरसी की ओर से ये जानकारी दी गई है. वहीं अन्य गेट खुले रहेंगे और यात्री उससे आ जा सकेंगे.
![Delhi News: राजीव चौक जा रहे यात्री ध्यान दें, मेट्रो स्टेशन का गेट-4 आज रहेगा बंद Rajiv Chowk Metro Station Gate 4 Will Remain Closed Today DMRC Gave Information ann Delhi News: राजीव चौक जा रहे यात्री ध्यान दें, मेट्रो स्टेशन का गेट-4 आज रहेगा बंद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/29/5419d6a82e62e035c551c44f8dfdaea41674969904012658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Metro News: आज दिल्ली के सबसे चर्चित राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 4 से निकासी और प्रवेश पर रोक रहेगी. डीएमआरसी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रविवार के दिन राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 4 पर नवीनीकरण कार्यों की वजह से यात्रियों के प्रवेश और निकासी पर रोक लगाया गई है. इसके अलावा अन्य द्वार पर प्रवेश और निकास को लेकर कोई भी रोक नहीं रहेगी. वैसे रविवार के दिन आम दिनों की तुलना में यात्रियों का आवागमन कम होता है.
रविवार के दिन मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या कम
डीएमआरसी (DMRC प्रशासन ने एबीपी न्यूज को जानकारी देते हुए कहा कि - "आज रविवार के दिन राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 4 से यात्रियों के निकास और प्रवेश पर रोक रहेगी. सिविल नवीनीकरण कार्य की वजह से यह फैसला लिया गया है. इसके साथ ही राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के अन्य गेट से यात्री प्रवेश और बाहर निकल सकेंगे. राजीव चौक पर अन्य मेट्रो स्टेशन की तुलना में अधिक भीड़ रहती है और आज रविवार का दिन है इसलिए आम दिनों की तुलना में आज थोड़ी भीड़ कम रहेगी. "
राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर हैं कई गेट
गौरतलब है कि राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों के प्रवेश और निकास के लिए कई गेट हैं. जिसकी वजह से गेट नंबर चार से प्रवेश और निकासी पर रोक से मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. बता दें दिल्ली में रविवार को बड़ूी संख्या में लोग कनॉट प्लेस घूमने निकलते हैं. वहीं ज्यातर लोग आने- जानें के लिए मेट्रो का उपयोग करते हैं. इसी के चलते राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर भारी भीड़ देखने को मिलती है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)