Rajkot TRP Game Zone Fire News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजकोट में आग की घटना पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि राजकोट के मॉल में लगी आग की ये घटना बेहद दुखद है. इस हादसे में जिन्होंने अपनों को खो दिया उन सभी परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएँ हैं, ईश्वर सभी परिवारों को हिम्मत दें और घायलों को जल्द स्वस्थ करें.
गुजरात के राजकोट शहर में शनिवार (25 मई) शाम को एक भीड़भाड़ वाले टीआरपी गेम जोन में लगी भीषण आग से बहुत बड़ा हादसा हो गया. इस घटना में बच्चों समेत 24 लोगों की जान चली गई है. हताहतों की संख्या और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.
राजकोट आग हादसे में मुआवजे का ऐलान
गुजरात के राजकोट में टीआरपी गेम जोन आग हादसे में मुआवजे का ऐलान किया गया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मृतकों के परिवार वालों के लिए मुआवजे की राशि देने की घोषणा की है. मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. वहीं, घायलों को राज्य की सरकार ने 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री पटेल ने घायलों के तत्काल इलाज की व्यवस्था को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है. वहीं, हादसे की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है. एसआईटी की टीम इस पूरे मामले की जांच करेगी.
राहत और बचाव कार्य जारी
राजकोट के डीएम प्रभाव जोशी ने बताया कि करीब शनिवार को करीब 4:30 बजे आग लगने की सूचना मिली. जिसके बाद तुरंत एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. उन्होंने बताया कि आग की घटना के बाद टीआरपी गेमिंग जोन में जो अस्थायी संरचना बनी थी वो तहस नहस हो गई. आग पर काबू पा लिया गया है. मलबा निकालने का काम जारी है. राहत और बचाव कार्य जारी है. नगर निगम और प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी इस काम में गंभीरता के साथ जुटे हैं. राजकोट के अधिकारी मुख्यमंत्री के साथ संपर्क में हैं.
ये भी पढ़ें: