Raju Srivastava: अपने अभिनय से सभी को हंसाने वाले कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव फिलहाल वेंटीलेटर पर हैं. सूत्रों के मुताबिक वे क्लीनिकल मेडिकेशन को रेस्पॉन्ड कर रहे हैं बाकी स्थिति शाम तक ज्यादा क्लियर हो पायेगी. बता दें कि कल अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है. कल यानी बुधवार को साउथ दिल्ली में जिम करते वक्त राजू श्रीवास्तव ट्रेड मिल से बेहोश होकर गिर गए थे. वे कल्ट जिम में जिम करने को दौरान बेहोश होकर गिर गए थे जिसके बाद उन्हें ऑल इंडिया इंस्‍ट‍िट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) अस्पताल ले जाया गया. यहां उनकी उनकी एंजियोप्लास्टी की गई.


हालत नाजुक बताई जा रही
राजू को नई दिल्ली के एम्स (AIIMS) में इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था जहां उनकी हालत गंभीर मगर स्थिर बताई गई. इसके बाद उन्हें कार्डियो डिपार्टमेंट में शिफ्ट कर दिया गया है और कार्डियोकैथ के लिए रेफर किया गया. फिलहाल राजू श्रीवास्तव को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. उनकी हालत फिलहाल नाजुक बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि उनका ब्रेन सही से रेस्पॉन्स नहीं दे रहा है. उनके दिल में दो स्टेंट्स भी डाले गए हैं. 


Delhi Weather Update: दिल्ली में 5 दिनों तक उमस भरी गर्मी का रहेगा सितम, जानें- क्या है मौसम को लेकर ताजा अपडेट


रक्षामंत्री ने ली स्वास्थ्य की जानकारी
सभी को हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया था. उनकी तबियत खराब होने से उनके फैंस में मायूसी छा गई है. लोग उनके ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं. उनका परिवार भी दिल्ली पहुंच गया है. उनकी पत्नी और बच्चे भी यहीं हैं. खबर है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी राजू श्रीवास्तव के परिवार से बात की है. सीएम ने उनके परिवार को मदद का भरोसा दिया है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली है. 


Delhi Sarkari Naukri: दिल्ली पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में निकले पदों पर आवेदन करने के बचे हैं इतने दिन, तुरंत करें अप्लाई