Delhi: आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली की तीन राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनाव (Rajya Sabha Election) के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की दी है. आप ने दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal), संजय सिंह (Sanjay Singh) और नारायण दास गुप्ता को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है. संजय सिंह और एन.डी. गुप्ता राज्यसभा में मौजूदा सांसद भी हैं. वहीं स्वाति मालीवाल को पहली बार मौका मिला है. स्वाति मालीवाल को सुशील कुमार गुप्ता की जगह उम्मीदवार बनाया गया है.
दिल्ली की तीन राज्यसभा सीटों पर 19 जनवरी को चुनाव होगा. हालांकि, संजय सिंह, नारायण दास गुप्ता और सुशील कुमार गुप्ता का कार्यकाल 27 जनवरी को पूरा हो रहा है. चुनाव आयोग ने 22 दिसंबर को दिल्ली में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए चुनाव की घोषणा की थी. नामांकन प्रक्रिया 2 जनवरी को शुरू हो चुकी है. 9 जनवरी पर्चा दाखिल करने की आखिरी तारीख है. इसके बाद 10 जनवरी को स्क्रूटनी की जाएगी. नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 12 जनवरी है. वहीं 19 जनवरी को मतदान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा और वोटों की गिनती शाम 5 बजे से शुरू होगी.
आप के तीनों उम्मीदवारों की मानी जा रही जीत
दिल्ली की तीनों राज्यसभा की सीटों पर एक बार फिर से आप जीत सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि विधानसभा की 70 सीटें हैं. इनमें से आप के पास 62 और बीजेपी के आठ सीटों पर विधायक हैं. राज्यसभा चुनाव में जनता वोट नहीं करती है, बल्कि विधायक करते हैं. ऐसे में जीत के लिए कितने वोटों की जरूरत होती है, ये पहले से ही तय होता है. वोटों की संख्या का कैलकुलेशन कुल विधायकों और राज्यसभा की सीटों की संख्या के आधार पर होता है. इसमें एक विधायक की वोट की वैल्यू 100 होती है.
दिल्ली में राज्यसभा चुनाव के लिए फॉर्मूला
कुल वोट/(राज्यसभा सीटों की संख्या+1)+1
70/(3+1) +1= 18.5
इसका मतलब है कि दिल्ली में राज्यसभा चुनाव जीतने के लिए किसी उम्मीदवार को (70/4)+1 मतलब जीत के लिए 18.5 वोट (19 वोट) चाहिए होंगे. इस तरह आप के तीनों उम्मीदवारों की जीत मानी जा रही है. गौरतलब है कि नौ केंद्रीय मंत्रियों सहित राज्यसभा के 68 सदस्यों का कार्यकाल इस साल पूरा हो रहा है.
ये भी पढ़ें- DCW ने जारी किया पिछले 8 सालों का रिपोर्ट कार्ड, एक लाख से ज्यादा केस दर्ज की, पढ़ें डिटेल