Rajya Sabha Election: आम आदमी पार्टी की तरफ से दिल्ली में राज्यसभा के लिए नामित सदस्यों स्वाति मालीवाल, संजय सिंह और एन डी गुप्ता निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. किसी दूसरे दल के उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया. सांसद संजय सिंह, एन डी गुप्ता और सुशील कुमार गुप्ता का छह साल का कार्यकाल 27 जनवरी को समाप्त हो रहा था. तीनों नेताओं के निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया आई है.


सीएम केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, "राज्यसभा के लिए निर्वाचित आम आदमी पार्टी के तीनों नेताओं को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ. मुझे विश्वास है कि आप आम आदमी के मुद्दों को संसद में मज़बूती से उठाएंगे और दिल्ली की जनता के अधिकारों के लिए लड़ेंगे." वहीं आम आदमी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, "संसद में गूंजेगी देश के आम आदमी की आवाज़." जीत के बाद तीनों नेताओं को सर्टिफिकेट भी मिल गया.



गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह जेल में बंद हैं. उन्होंने जेल से बाहर आकर नामांकन दाखिल किया था. कोर्ट ने उन्हें इसकी इजाजत दे दी थी. वहीं, स्वाति मालिवाल आम आदमी पार्टी की पहली महिला सांसद बनी हैं. राज्यसभा के नामित किए जाने के बाद उन्होंने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. 


बता दें कि आप ने संजय सिंह सिंह और एनडी गुप्ता को दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से नामित किया था जबकि दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष मालीवाल को सुशील गुप्ता के स्थान पर नामित किया गया था. सुशील गुप्ता ने हरियाणा चुनाव में व्यस्तता को कारण बताते हुए राज्यसभा नहीं जाने की इच्छा पार्टी के सामने जताई थी. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख नौ जनवरी थी जबकि नामांकन पत्रों की छंटनी 10 जनवरी को की गयी. नामांकन  वापस लेने की आखिरी तारीख 12 जनवरी थी. 


Delhi Nursery Admission 2024: दिल्ली में नर्सरी से पहली कक्षा में एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट जारी, जानें- हर जरूरी बात