Wrestlers Protest News: 'आंदोलन को जातिवादी रंग देने की साजिश', राकेश टिकैत की चेतावनी- पहलवान बेटियों से...
Wrestler Protest: बजरंग पुनिया ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल से गुजारिश की है कि आप भी आइए और हमारे आंदोलन का समर्थन कीजिए.
Wrestlers Protest in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी एमपी बृजभूषण शरण (Brijbhushan Sharan Singh) सिंह के खिलाफ पहलवानों के धरने का आज 13वां दिन है. इस बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) बीती रात पहलवानों से मिलने दिल्ली पहुंचे. पहलवानों से मुलाकात के बाद उन्होंने 7 मई को जंतर-मंतर पर हरियाणा-यूपी की महापंचायत आयोजित करने का ऐलान किया और हमारी बेटियों की मांग पर सरकार को विचार करने की जरूरत है.
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि पहलवानों के साथ दिल्ली पुलिस ने केवल बेड लाने की आड़ में दुर्व्यवहार किया, जो सही नहीं है. हमें किसी भी स्थिति में यह बर्दाश्त नहीं होगा. हद तो यह है कि इन बच्चों की बिजली-पानी की व्यवस्था को भी काट दिया गया है. उन्होंने कहा कि अब इस आंदोलन को जातिवाद में बदलने की साजिश रची जा रही है. ताकि यह आंदोलन कमजोर हो जाए.
राकेश टिकैत ने कहा कि हमारी पहलवान बेटियां किसी जाति से नहीं हैं. देश का नाम रौशन करने वाले ये बच्चे हमारे हैं और देश के हैं. इन बेटियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हमारी ही है. उन्होंने दिल्ली पुलिस से अपील की कि इन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं आनी चाहिए. पुलिस इस बात को सुनिश्चित करे कि बाहर से आया कोई भी असामाजिक तत्व इन पर हमला न कर दे. हालांकि, जंतर मंतर पर पुलिस की बैरिकेडिंग देख उन्होंने कहा कि यह अच्छा है. इसके बावजूद दिल्ली पुलिस को पहलवानों के हित में और नजर रखने की जरूरत है.
पुनिया ने की सीएम से जंतर-मंतर पर आने की अपील
दूसरी तरफ बजरंग पुनिया ने दिल्ली पुलिस से अपील की है कि उनके सर्मथन में आने वाले जिन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, उन्हें जल्द छोड़ा जाए. बजरंग पुनिया ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल से गुजारिश की है कि आप भी आइए और हमारा सपोर्ट कीजिए. प्रदर्शन हमारे भारत की बेटियों का मुद्दा है. आप हमारे प्रदेश के मुखिया है. ये बेटियों को न्याय दिलवाने का मामला है, इसलिए आप भी यहां आएं.
इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की
भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने भी कहा कि है कि जिन भी लोगों को डिटेन किया गया है, अगर उनको कुछ भी होता है तो उसकी जिम्मेदार भी दिल्ली पुलिस होगी. बजरंग और विनेश ये भी कहा है कि पुलिस ने यह सब कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किया है. इसमें कोई बुराई नहीं है. हम भी नहीं चाहते कि आंदोलन की आड़ में हिंसा हो. विनेश ने एक बार फिर कहा कि जब तक बीजेपी सांसद बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक धरना जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें: Delhi Weather Today: मई में ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड, 122 साल में तीसरी सबसे बड़ी ठंड, जानें आज कैसा रहेगा मौसम