Raksha Bandhan 2023 Date: राखी पर महिलाओं को मिले फ्री मेट्रो यात्रा की सुविधा, सांसद प्रवेश वर्मा ने DMRC को भेजे प्रस्ताव
BJP MP Pravesh Verma: राखी को लेकर सांसद प्रवेश वर्मा ने जहां DMRC से महिलाओं को मुफ्त मेट्रो यात्रा की सुविधा देने की बात कही है. जन्माष्टमी के मौके पर देर रात 1 बजे तक मेट्रो को चलाये जाने का भी आग्रह किया है.
Delhi News: रक्षा बंधन (Rakhi) और आने वाले जन्माष्टमी (Janmasthmi) के त्योहार को देखते हुए पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरशन (DMRC) को पत्र लिखा है। उन्होंने अपने पत्र के जरिए महिलाओं के लिए कुछ सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. राखी को लेकर सांसद ने जहां DMRC से महिलाओं को मुफ्त मेट्रो यात्रा की सुविधा देने की बात कही है, तो वहीं जन्माष्टमी के मौके पर देर रात 1 बजे तक मेट्रो को चलाये जाने का भी आग्रह किया है.
सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि रक्षा बंधन के दिन काफी संख्या में महिलाएं अपने भाईयों को राखी बांधने के लिए निकलती हैं. ऐसे में मेट्रो में अगर उन्हें निःशुल्क यात्रा की सुविधा मिलती है, तो वे समय पर पहुंच कर इस प्यारे से त्योहार को मना सकेंगी. वहीं उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी की रात ज्यादातर महिलाएं निर्जला व्रत में रहती हैं और रात में श्रीकृष्ण के जन्म के बाद ही अपने व्रत को तोड़ती हैं. वे ठाकुरवाड़ी या फिर श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव मनाए जाने वाले स्थानों पर भोग चढ़ाने के लिए देर रार तक बाहर रहती हैं.
जन्माष्टमी पर रात 1 बजे तक चले मेट्रो
श्रीकृष्ण के जन्म के बाद वे प्रसाद लेकर अपने घरों को लौटती हैं, जिस वक्त सार्वजनिक परिवान के रूप में सीमित बस की सुविधा ही मिल पाती है. ऐसे में उन्होंने DMRC से जन्माष्टमी की रात एक बजे तक मेट्रो परिचालन की मांग की है. सांसद ने अपने दोनों प्रस्तावों से संबंधित पत्र को DMRC को भेजा है. जिस पर DMRC को विचार करना है. बता दें कि इससे पूर्व भी कई मौकों पर DMRC से यह मांग की गई है, लेकिन अब तक DMRC की तरफ से ऐसी सुविधा का प्रावधान नहीं किया गया है.
मेट्रो में नहीं है ऐसी छूट की कोई परंपरा
सांसद के इस प्रस्ताव को लेकर जब एबीपी लाईव की टीम ने DMRC प्रवक्ता से बात की तो उन्होंने एबीपी लाइव को जानकारी देते हुए बताया कि आज तक किस भी प्रकार की ऐसी छूट या रियायत की सुविधा मेट्रो ने उपलब्ध नहीं कराई गई है. DMRC हमेशा यात्रियों को स्वस्थ और सुरक्षित यात्रा देने में विश्वास रखती है.
यह भी पढ़ें: G20 Summit 2023 India: एमसीडी मेयर शैली ओबरॉय दावा- 'दिल्ली से अच्छी यादें लेकर लौटेंगे विदेशी मेहमान'