(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन के मौके पर DMRC ने लिया अहम फैसला, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत
Delhi News: डीएमआरसी ने अपने एक बयान में कहा कि, रक्षाबंधन के दिन यात्रियों की सहायता के लिए प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर गार्ड/ग्राहक सुविधा एजेंट (सीएफए) भी तैनात किए जाएंगे.
Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन के मौके पर दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों की सुविधा के लिए अहम फैसला लिया है. मेट्रो ने रक्षाबंधन के मौके पर ट्रेनों के 106 फेरे अतिरिक्त लगाने का फैसला किया है. इस बाबत सिलसिलेवार पोस्ट में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने जानकारी दी. मेट्रो ने कहा 30 अगस्त 2023 को रक्षाबंधन के त्योहार पर यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो अपने कॉरिडोर पर लगभग 106 अतिरिक्त फेरे लगाएगी.
इसके साथ ही यदि आवश्यक हुई तो भीड़ को कम करने के लिए सेवाओं में शामिल करने के लिए अतिरिक्त स्टैंडबाय ट्रेनें भी रखी जाएंगी. मेट्रो ने कहा कि, डीएमआरसी अतिरिक्त टिकट काउंटर संचालित करके यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को पूरा करने के लिए स्टेशनों पर अतिरिक्त कर्मियों को भी तैनात करेगा. यात्रियों से अनुरोध है कि वे टिकट काउंटरों पर भीड़ से बचने के लिए क्यूआर टिकट खरीदने के लिए डीएमआरसी ट्रैवल मोबाइल ऐप का उपयोग करें.
यात्रियों की सुविधा के लिए होंगे ये इंतजाम
वहीं अपने एक बयान में मेट्रो ने कहा कि, रक्षाबंधन के दिन यात्रियों की सहायता के लिए प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर गार्ड/ग्राहक सुविधा एजेंट (सीएफए) तैनात किए जाएंगे. सोशल मीडिया पर कुछ लोग जहां डीएमआरसी की गई व्यवस्था का स्वागत किया है, तो कुछ लोग यह भी पूछ रहे हैं कि क्या यह सुविधा 31 तारीख को भी मिलेगी. क्योंकि कई लोग उसी दिन रक्षाबंधन मना रहे हैं.
क्या 31 को भी रहेगी ये सुविधा
इस बारे में डीएमआरसी के अधिकारियों का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो 31 तारीख को भी यात्रियों की सुविधा के लिए इसी तरह के इंतजाम किए जाएंगे. अधिकारियों ने बताया कि रक्षाबंधन के लिए खरीदारी करने और घर जाने वालों की भी एक-दो दिन पहले से ही बढ़ जाती है. इसे देखते हुए कुछ मेट्रो लाइनों पर मंगलवार को भी ट्रेनों ने एक्स्ट्रा ट्रिप लगाए.