‘हम जाति और धर्म से...’, रक्षाबंधन पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयोजक इंद्रेश कुमार का बड़ा बयान
Raksha Bandhan 2024: इंद्रेश कुमार ने कहा कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने नफरत और युद्ध के समय में प्यार फैलाने के लिए पहल की है. वहीं कोलकाता की घटना पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी है.
Raksha Bandhan 2024 News: पूरे देश में आज रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. ये त्योहार भाई-बहन के प्रेम और विश्वास का प्रतीक होता है. इसी कड़ी में दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में 'भाई-बहन मिलन समारोह' का आयोजन किया गया. इसमें मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (एमआरएम) के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार भी शामिल हुए. इस दौरान इंद्रेश कुमार ने कहा कि हम जाति और धर्म से ऊपर उठकर यहां एकत्र हुए हैं. राखी जातियों और धर्मों की दूरियों और नफरत को मिटा देती है. मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने नफरत और युद्ध के समय में प्यार फैलाने के लिए यह पहल की.
कोलकाता की घटना पर भी इंद्रेश कुमार
कोलकता की घटना पर एमआरएम के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार ने कहा कि बंगाल के अंदर एक के बाद एक घटना हो रही है. वहां की मुख्यमंत्री प्रदर्शन कर रही है, षड्यंत्र कर रही है, लेकिन इंसाफ नहीं दिलवा रही. इसलिए ये घोर निंदनीय है. देश के अंदर सब धर्मा में यह कहा गया है कि मां जैसा कोई नहीं, मां दुनिया का सबसे नायाब रास्ता है. वहां पर ऐसा होना घोर निंदनीय,असहनीय, असैंवेधानिक और अमानीय भी है.
VIDEO | "On the occasion of Rakhi and humanity, we have gathered here rising above caste and religion. Rakhi erases the distances and hatred of castes and religions. Muslim Rashtriya Manch has taken this initiative to spread love in the times of hatred and war," says Muslim… pic.twitter.com/6LppkC6Pbw
— Press Trust of India (@PTI_News) August 19, 2024 [/tw]
कौन हैं इंद्रेश कुमार ?
इंद्रेश कुमार आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (एमआरएम) के मार्गदर्शक हैं. वे आरएसएस में वरिष्ठ प्रचारक भी रह चुके हैं. इंद्रेश कुमार ने मुस्लिमों को आरएसएस की विचारधारा से जोड़ने के लिए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की थी. इसके अलावा इंद्रेश कुमार पूर्व सैनिकों के लिए एक संगठन की स्थापना भी कर चुके हैं.
अभी हाल ही में लोकसभा चुनाव के बाद अपने एक बयान की वजह से भी इंद्रेश कुमार सुर्खियों में आ गए थे. दरअसल, बीजेपी लोकसभा चुनाव में जब 241 सीटों पर जीत दर्ज कर पाई थीं. इस दौरान इंद्रेश कुमार ने एक कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए कहा कि राम सबके साथ न्याय करते हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव को ही देख लिजिए. राम की भक्ति करने वालों को धीरे-धीरे अहंकार हो गया, उसने खुद को सबसे बड़ी पार्टी घोषित कर दिया. अहंकार ने बीजेपी को 241 पर ही रोक दिया. उनके इस बयान से काफी विवाद हुआ था.
यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल ने जेल जाने के बाद CM पद से इस्तीफा क्यों नहीं दिया? मनीष सिसोदिया ने अब कर दिया खुलासा