Delhi News: यूपी के अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार अवकाश घोषित किए जाने की मांग की जा रही है. काफी लोग इसका समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ लोग इस मौके पर अवकाश के पक्ष में नहीं हैं. इसे लेकर दिल्ली के व्यापारियों ने भी आपसी बैठक की और अवकाश को लेकर चर्चा की. 22 जनवरी को दिल्ली के सभी बाजारों को खुला रखने और उस दिन दीपावली मनाने का निर्णय लिया गया.
इसलिए 22 जनवरी को खुले रहें दिल्ली के बाजार
एबीपी लाईव को जानकारी देते हुए दिल्ली में व्यापारियों के शीर्ष संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) के चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि 22 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने को लेकर दिल्ली के 100 से ज्यादा बड़े बड़े बाजारों के संगठनों से बात करके उनकी राय ली गई. जिसमें सभी व्यापारी संगठनों का यही कहना था कि 21 जनवरी को रविवार का अवकाश होता है और अगर 22 जनवरी को भी अवकाश घोषित कर दिया गया तो 22 जनवरी को सोमवार होने के कारण बहुत लोग दिल्ली से बाहर घूमने निकल जाएंगे. इसलिए सभी ने यह निर्णय लिया कि 22 जनवरी को दिल्ली के सभी बाजार खुले रहेंगे.
बाजार दिखाई देगी दीपावली वाली रौनक
व्यापारी एसोसिएशन के चेयरमैन बृजेश गोयल के मुताबिक अगर उस दिन भारत सरकार राष्ट्रीय अवकाश घोषित करती है, तब भी दिल्ली के चांदनी चौक, सदर बाजार, चावड़ी बाजार, खारी बावली, कश्मीरी गेट, नया बाजार, कनाट प्लेस, लाजपत नगर, सरोजिनी नगर, भागीरथ प्लेस, किनारी बाजार आदि पूरी तरह से खुले रहेंगे. इस दिन 100 से अधिक रिटेल और थोक बाजारों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिसमें कश्मीरी गेट में भंडारा, लक्ष्मी नगर में सुंदरकांड, भागीरथ पैलेस में गेट सजावट के साथ लड्डुओं के डिब्बों का वितरण, सरोजिनी नगर मार्केट में 21 हजार दीपों का प्रज्ज्वलन, चांदनी चौक और सदर बाजार में विशेष सजावट के साथ शोभा-यात्रा जैसे कार्यक्रम शामिल हैं. वहीं कमला नगर में लड़ियों की सजावट, खान मार्केट में भगवा झंडियां, करोल बाग, दरीबा कलां, नया बाजार में दिवाली की तरह लाइटिंग, लाजपत नगर बाजार में भगवा गुब्बारे और झंडे और नेहरू प्लेस समेत तमाम बाजारों में शानदार सजावट के साथ दीपावली मनाई जाएगी. जहां इस दिन सभी के लिए भंडारे का आयोजन किया जाएगा तो वहीं ज्यूलर्स इस दिन खरीदारी पर डिस्काउंट ऑफर देने की तैयारी में हैं.