Ramlala Pran Pratishtha: लंबे समय से जिस लम्हे का इंतजार देश के वासी कर रहे थे, आखिराकर आज वो घड़ी आ ही गयी और रामलला आज पूरे विधि-विधान के साथ अपने जन्म-भूमि में प्राण-प्रतिष्ठित हुए. इस ऐतिहासिक और अविस्मरणीय दिवस के मौके पर देश भर में जश्न मनाया जा रहा है और आज के दिन पूरे भारत में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान और दीपोत्सव भी मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली के द्वारका में भी जश्न का माहौल है और पूरी द्वारका आज राममय नजर आ रही है और जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रमों और भंडारे का आयोजन किया जा रहा है.


द्वारका इस्कॉन में महोत्सव का माहौल


बात करें यहां हो रहे विभिन्न आयोजनों की तो द्वारका स्थित प्रसिद्ध इस्कॉन मंदिर में आज के दिन को एक महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. यहां आज पूरे दिन भगवान श्रीराम के स्वागत में सतत हरिनाम संकीर्तन एवं नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. वहीं, दिल्ली और एनसीआर से आये 01 लाख 08 हजार श्रद्धालु भगवान के प्रति अपनी भक्ति और प्रेम की भावनाओं को प्रदर्शित करने के लिए दीपों को प्रज्वलित करेंगे. इसके अलावा आज यहां 108 किलो वजनी लड्डू का भोग सुबह सुबह भगवान को अर्पित कर दिया गया है.


एक लाख 8 हजार लोगों के द्वारा दीपोत्सव होगा


इस्कॉन द्वारका की सेवादार परामनित्यन्त दास ने एबीपी लाइव से बात करते हुए बताया कि अयोध्या में आज श्री राम मंदिर में जहां भव्य तरीके से रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न की जाएगी, वहीं इस्कॉन द्वारका में भी दीपोत्सव मनाया जाएगा. इस उत्सव में शामिल होने के लिए पूरी दिल्ली के अलावा आसपास के इलाकों दे भी श्रद्धालु इस्कॉन पहुंच रहे हैं, जहां आज शाम में लगभग 1 लाख 8 हजार श्रद्धालु दीपोत्सव मनाएंगे. उन्होंने बताया कि दीपोत्सव की इस श्रृंखला में जहां पूरे दिन भक्तों द्वारा हरिनाम संकीर्तन किया जाएगा, वहीं शुद्ध घी से बने 108 किलो के बूंदी लड्डू का भोग भी भगवान को अर्पित किया गया. जिसे प्रसाद स्वरूप में भक्तों को वितरित किया जाएगा. 


मंदिर के प्रवेश के साथ चारों तरफ रंग-बिरंगी सजावट


उन्होंने बताया कि अयोध्या से प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण भक्तों को इस्कॉन द्वारका मंदिर प्रांगण में बड़ी-बड़ी स्क्रीनों पर दिखाया जाएगा, जिससे उन्हें अयोध्या में रामलला के समक्ष होने की अनुभूति होगी और वे उस पल की खुशी को महसूस कर सकेंगे. वहीं इस खास मौके पर की जाने वाली सजावट के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि मंदिर के प्रवेश द्वार से लेकर मंदिर के चारों तरफ जगमगाते दीयों एवं रंग-बिरंगी रंगोली से सजावट की गयी है.


सेक्टर-11 के डीडीए ग्राउंड में चल रहा सुंदरकांड पाठ


बात करें दिल्ली के उपनगरी द्वारका के दूसरे सबसे बड़े आयोजन की तो कल जहां अखिल भारतीय मंदिर परिसद एवं ऑल द्वारका रेजिडेंट्स फेडरेशन द्वारा डीडीए के दादा देव ग्राउंड से एक भव्य शोभा-यात्रा निकाली गई थी और 25 किलोमीटर की यात्रा कर सेक्टर-11 के डीडीए ग्राउंड में इसका समापन किया गया था. वहां आज शोभा-यात्रा के आयोजकों द्वारा सुबह से ही सुंदरकांड के पाठ के साथ धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन चल रहा है. जिसमें द्वारका के अलावा आसपास के भी इलाकों से हजारों लोग यहां पहुंचे हैं. जहां सभी आज श्रीराम की भक्ति में लीन होकर द्वारका को राममय बना रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: Sharjeel Imam: क्या शरजील इमाम को देशद्रोह मामले में मिलेगी जमानत? कड़कड़डूमा कोर्ट में होगी सुनवाई