Ram Navami 2023 Procession Live: दिल्ली के जहांगीरपुरी में कड़ी सुरक्षा के बीच निकला राम नवमी जुलूस, AAP ने कहा- 'त्योहार मनाना सभी का हक'
Jahangirpuri Ram Navami Procession Live: दिल्ली के जहांगीरपुरी में रामनवमी के अवसर पर हिंदू संगठनों का भव्य शोभा यात्रा जारी है. यात्रा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा बलों के जवान तैनात हैं.
LIVE

Background
Jahangirpuri Ram Navami Procession: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में रामनवमी के अवसर पर हिंदू संगठनों का भव्य शोभा यात्रा जारी है. शोभा यात्रा में भारी संख्या में लोग शामिल हैं. इस यात्रा में भगवान राम के भक्त जय श्रीराम के नारे लगा रहे हैं. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने रामनवमी शोभा यात्रा, जुलूस या अन्य कार्यक्रमों के आयोजनों की इजाजत नहीं दी थी.
इसके बाजवूद शोभा यात्रा को ध्यान में रखते हुए जहांगीरपुरी में भारी संख्या में सुरक्षा बलों के जवान तैनात हैं. साथ ही दिल्ली पुलिस के अधिकारी स्थिति को संभालने में जुटे हैं. दिल्ली पुलिस के अधिकारी इस कोशिश में जुटे हैं कि जितना जल्दी हो शोभा यात्रा को रोक दिया जाए, लेकिन भगवान रामभक्त जुलूस को रोकने के लिए तैयार नहीं है. इस बीच गुरुवार को एक प्रेस काॅन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने जहांगीरपुरी में निकाल गए शोभा यात्रा का जिक्र किया है.
राहत की बात यह है कि शोभा यात्रा को लेकर इस बार दिल्ली पुलिस पहले से ही सतर्क है. दिल्ली पुलिस ने शोभा यात्रा की इजाजत नहीं दी है. इसके बावजूद शोभा यात्रा निकाले जाने के बाद से दिल्ली पुलिस स्थिति को संभालने में जुटे हैं. इस बीच खबर यह है कि सतर्कता के लिहाज से दिल्ली पुलिस ने पैरा मिलिट्री फोर्स की भी तैनाती जहांगीरपुरी इलाके में कर दी है. ताकि स्थिति को बेकाबू होने से रोका जा सके.
जहांगीरपुरी इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामः डीसीपी जीतेंद्र मीणा
पुलिस उपायुक्त उत्तर पश्चिमए दिल्ली जीतेंद्र मीना ने बताया कि जहांगीरपुरी इलाके में रामनवमी के अवसर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पूरे जिले में पुलिस तैनात है. जहांगीरपुरी में शोभा यात्रा के मद्देनजर एहतियाती व्यवस्था भी की गई है. जुलूस या शोभा यात्रा की इजाजत नहीं है. लोग पार्क में शांतिपूर्वक रामनवमी मना सकते हैं.
Jahangirpuri Ram navmi Procession Update: सीमित इलाके में जुलूस निकालने की इजाजत
दिल्ली पुलिस ने रामनवमी पर जुलूस निकालने को लेकर बढ़ते दबाव के बीच जहांगीरपुरी में लोगों को एक सीमित इलाके में रामनवमी का जुलूस निकालने की इजाजत दी है. इसके लिए पुलिस ने जहांगीरपुरी के रामलीला मैदान के 200 मीटर के दायरे में बैरिकेडिंग कर दी है. इस बैरिकेडिंग के बाहर कोई जुलूस आदि नहीं निकल सकता.
Delhi News Live: पुलिस अलर्ट, जगह-जगह लगाए गए बैरिकेड
दिल्ली के जहांगीरपुरी में बिना इजाजत के रामनवमी पर शोभा यात्रा निकालने के बाद से दिल्ली पुलिस अलर्ट मोट पर है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने जगह-जगह पर बैरिकेड्स लगा दिए हैं.
Delhi News Update: जहांगीरपुरी में शोभा यात्रा जारी
दिल्ली के जहांगीरपुरी में राम नवमी पर शोभा यात्रा जारी.
Delhi | A procession is being taken out in Jahangirpuri on the occasion of Rama Navami. pic.twitter.com/iIHVokZZb0
— ANI (@ANI) March 30, 2023
Delhi News Live: त्यौहार मनाना सबका हक - गोपाल राय
दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि कानून व्यवस्था को बनाए रखना और हर त्यौहार शांति पूर्वक मनाने का अधिकार सबको है. लोगों को त्यौहार मनाने का हक है. दिल्ली पुलिस का काम है कानून व्यवस्था ठीक रखना.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

