Delhi News: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी बयानबाजी जमकर हो रही है. विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल (Ram Niwas Goel) के चुनाव नहीं लड़ने पर कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को घेरा है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि रामनिवास गोयल का चुनाव नहीं लड़ने का फैसला आप नेतृत्व के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि रामनिवास गोयल को अरविन्द केजरीवाल की हार का आभास हो गया है.


देवेंद्र यादव ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का जहाज डूबने जा रहा है. उन्होंने कहा कि 60 से अधिक विधानसभाओं का सफर पूरा कर चुकी दिल्ली न्याय यात्रा से घबराई आम आदमी पार्टी को अगले साल विधानसभा चुनाव में हार निश्चित दिख रही है. बता दें कि शाहदरा सीट से विधायक रामनिवास गोयल ने इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को लिखे गए पत्र में उन्होंने उम्र का हवाला देते हुए चुनावी राजनीति से अलग होने की बात कही है.


रामनिवास गोयल के राजनीतिक 'सन्यास' पर क्या बोले देवेंद्र यादव? 


रामनिवास गोयल ने लिखा है कि पिछले 10 वर्षों में एक विधायक और विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर कुशलतापूर्वक अपना दायित्व निभाया और आगे भी आम आदमी पार्टी में तन मन धन से बना रहूंगा. विधानसभा अध्यक्ष के फैसले पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने अरविंद केजरीवाल को घेरा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में अरविन्द केजरीवाल की तानाशाही के आगे किसी का वजूद नहीं है.


वहीं रामनिवास गोयल के चुनावी राजनीति से अलग होने को अरविंद केजरीवाल ने भावुक क्षण बताया. उन्होंने कहा कि बढ़ती उम्र और स्वास्थ्य के चलते गोयल ने अभी कुछ दिन पहले राजनीतिक सन्यास की इच्छा जाहिर की थी. रामनिवास गोयल का मार्गदर्शन वर्षों तक सदन के अंदर और बाहर मिलता रहा. आप संयोजक ने विधानसभा अध्यक्ष के फैसले का सम्मान किया. 


ये भी पढ़ें-


मेट्रो की केबल चोरी मामले में हमलावर AAP, अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह से पूछे ये सवाल