Ram Rahim Parole Controversy: डेरा सच्चा सौदा (Dera Sacha Sauda) के प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) के परोल को लेकर शुरु हुआ विवाद जारी है. इस बीच दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) को धमकी देने वाले आरोप पर डेरा सच्चा सौदा की ओर से प्रतिक्रिया आई है. डेरा सच्चा सौदा ने अपने जवाब में कहा है कि स्वाति मालीवाल को गुरमीत राम रहीम के किसी अनुयायी ने धमकी नहीं दी है.


डेरा सच्चा सौदा की तरफ से आगे कहा गया है कि गुरमीत राम रहीम को बदनाम करने के लिए कुछ लोग साजिश रच रहे हैं. डेरा सच्चा सौदा के किसी अनुयायी की तरफ से धमकी देने की बात बिल्कुल गलत है. साथ ही यहा भी कहा गया है कि अगर कोई असामाजिक तत्व ऐसा कर रहा है, तो प्रशासन से मांग है कि ऐसे लोगों की जांच कर कठोर कार्रवाई की जाए. डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता जितेंद्र खुराना ने कहा है कि डेरे के श्रद्धालु ऐसा काम करने की सोच भी नहीं सकते. यह असामाजिक तत्वों की ओर से डेरा की छवि को खराब करने की साजिश चल रही है, जिसकी डेरा सच्चा सौदा घोर निंदा करता है.


ये भी पढ़ें- Delhi Dengue Cases: दिल्ली में तेजी से बढ़े डेंगू के मामले, पिछले एक हफ्ते में मिले 299 मरीज, देखें- पूरा आंकड़ा


स्वाति मालीवाल ने किया था ये दावा
इससे पहले दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दावा किया था कि गुरमीत राम रहीम के परोल का विरोध करने पर डेरा के अनुयायियों ने धमकी दी है. साथ ही स्वाति मालीवाल ने इसे लेकर ट्विटर पर कुछ मैसेज शेयर किए थे. स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर कहा था, "जब से राम रहीम के खिलाफ आवाज उठाई है, उसके अनुयायी कह रहे हैं बाबा से बचकर रहियो. मेरा जवाब सुन लो- मेरी रक्षा भगवान करेंगे, ऐसी धमकियों से मैं नहीं डरती, सच की आवाज उठाती रहूंगी, हिम्मत है तो सामने से आकर गोली मारो....!"



पीएम को भी लिखा है खत
वहीं 29 अक्टूबर को स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर बताया था, "बिल्किस बानो के रेपिस्ट की रिहाई और राम रहीम की परोल ने देश की हर निर्भया का हौसला तोड़ा है. मैंने प्रधानमंत्री को पत्र लिख Remission & Parole नियमों में बदलाव करने का आग्रह किया है. साथ ही बिल्किस बानो के रेपिस्ट और राम रहीम को वापस जेल पहुंचाने की मांग की है." इसके बाद से यह मामला गरमाया हुआ है.