CM Kejriwal On Ramadan 2023: रमजान का पवित्र महीना 24 मार्च से शुरू होने जा रहा है. गुरुवार को चांद दिखने के साथ ही पहला रोजा शुक्रवार को रखा जाएगा. रमजान का महीना इस्लामिक कैलेंडर का नौंवा महीना होता है. इसे पाक और अल्लाह की इबादत का महीना कहा जाता है. रमजान के महीने में रोजा रखना हर मुसलमान के लिए फर्ज है, हालांकि कुछ विशेष परिस्थितियों में छूट भी दी गई है और रोजा बाद में पूरा किया जा सकता है. इस मौके पर दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मुबारकबाद दी है. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करके मुबारकबाद दी.


सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया, "आप सभी को रमजान की ढेर सारी मुबारकबाद. इबादत का ये पाक महीना आप सभी के जीवन में खूब सारी खुशियां और तरक्की लेकर आए." बता दें कि रोजा में केवल उपवास ही नहीं होता बल्कि इस दौरान ज्यादा से ज्यादा समय इबादत की जाती है और दिल, दिमाग, शरीर सभी को पाक रखा जाता है. 



तराहवी की नमाज भी की जाती है अदा


रमजान का चांद दिखने के बाद अगले दिन से पवित्र महीने का आगाज हो जाता है. अगले 30 दिन तक मुस्लिम समाज के लोग सूरज निकलने से लेकर सूर्यास्त तक न कुछ खाते हैं और न पीते हैं. साथ ही ज्यादा से ज्यादा वक्त अल्लाह की इबादत में लगाते हैं. वहीं शाम में मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की जाती है, जिसे ‘तराहवी’ कहा जाता है. इस नमाज में पूरे कुरान का पाठ किया जाता है. यह सिलसिला ईद का चांद दिखने तक जारी रहता है.


22 मार्च को नजर नहीं आया था चांद


इससे पहले जामा मस्जिद के नायब इमाम सैयद शाबान बुखारी ने एक बयान में कहा था, ‘‘22 मार्च को माहे रमजान मुबारक का चांद मुल्क के किसी भी हिस्से में नजर नहीं आया है, लिहाजा रमजान का महीना शुक्रवार से शुरू होगा." वहीं चांदनी चौक स्थित फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मौलाना मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने बताया कि दिल्ली समेत देश के किसी भी हिस्से से रमजान का चांद दिखने की खबर नहीं मिली, लिहाजा ऐलान किया जाता है कि पहला रोजा 24 मार्च यानी शुक्रवार को होगा. इस्लाम में एक महीना 29 या 30 दिन का होता है. महीने के दिनों की संख्या चांद दिखने पर निर्भर करती है.


ये भी पढ़ें- Mohalla Bus In Delhi: घर से मेट्रो तक का सफर आसान बनाएगी मोहल्ला बस, किराए से जुड़ी सामने आई ये जानकारी