Delhi Poll 2025: रामदास अठावले (Ramdas Athawale) की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में उतर गई है. इसने शनिवार (11 जनवरी) अपने 15 प्रत्याशियों की एक लिस्ट जारी की है. आरपीआई केंद्र में एनडीए की सहयोगी है.
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) की केंद्रीय चुनाव समिति ने दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 15 उम्मीदवारों के पर अपनी मंजूरी दी है. इनमें सुल्तानपुर माजरा, कोंडली, तिमारपुर, पालम, नई दिल्ली, लक्ष्मी नगर, नरेला, संगम विहार, सदर बाजार, मालवीय नगर, तुगलकाबाद, बदरपुर, चांदनी चौक और मटियाला महल शामिल है. आरपीआई(ए) ने इस सूची में चार महिलाओं को भी टिकट दिया है.
आरपीआई (ए) के प्रत्याशियों की लिस्ट
1.सुल्तानपुर माजरी (एससी) से लक्ष्मी
2.कोंडली (एससी) से आशा कांबले
3.तिमारपुर से दीपक चावला
4.पालम से वीरेंद्र तिवारी
5.नई दिल्ली से शुभी सक्सेना
6.पटपड़गंज से रणजीत
7.लक्ष्मी नगर से विजय पाल सिंह
8.नरेला से कन्हैया
9.संगम विहार से तजिंदर सिंह
10.सरदर बाजार से मनीषा
11.मालवीय नगर से राम नरेश निशाद
12.तुगलकाबाद से मंजूर अली
13.बदरपुर से हर्षित त्यागी
14.चांदनी चौक से सचिन गुप्ता
15. मटियाला महल से मनोज कश्यप
नई दिल्ली सीट में अठावले ने केजरीवाल के खिलाफ इन्हें उतारा
चुनाव में नई दिल्ली सीट पर सबकी निगाहें हैं जहां से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं. अठावले की पार्टी ने यहां से महिला प्रत्याशी शुभी सक्सेना को टिकट दिया है. बीजेपी ने प्रवेश वर्मा को चुनाव में उतारा है और कांग्रेस ने संदीप दीक्षित पर भरोसा जताया है. दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को चुनाव कराए जाएंगे जबकि मतगणना तीन दिन बाद 8 फरवरी को होगी.
चुनाव में मुख्य मुकाबला आप, बीजेपी और कांग्रेस के बीच है लेकिन कुछ क्षेत्रीय पार्टियां भी यहां दाव आजमा रही हैं. वामदलों ने छह सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है जबकि इंडिया गठबंधन की सहयोगी टीएमसी और शिवसेना यूबीटी ने आम आदमी पार्टी के लिए समर्थन की घोषणा कर दी है.
ये भी पढ़ें- Delhi Election 2025: बिजवासन में पिछली बार एक फीसदी मतों के अंतर से हारी BJP, क्या कर पाएगी वापसी?