रमेश बिधूड़ी के बयान से गरमाई दिल्ली की सियासत, अरविंद केजरीवाल बोले- 'महिलाएं इस...'
Ramesh Bidhuri Controversy: आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दीं. बीजेपी के नेता दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं.
Arvind Kejriwal On Ramesh Bidhuri: दिल्ली के कालकाजी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी की ओर से मुख्यमंत्री आतिशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर आम आदमी पार्टी ने सख्त आपत्ति जताई है. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक से लेकर अन्य कई वरिष्ठ नेताओं ने इसकी कड़ी निंदा करने के साथ ही बीजेपी पर तीखा हमला बोला है.
अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर कहा, "बीजेपी के नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी. बीजेपी के नेता दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं. एक महिला मुख्यमंत्री का अपमान दिल्ली की जनता सहन नहीं करेगी. दिल्ली की सभी महिलाएं इस अपमान का बदला लेंगी."
वहीं दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, "एक महिला मुख्यमंत्री के लिए इतनी घटिया भाषा. बीजेपी वालों कुछ तो शर्म करो. जिस मंच से आज प्रधानमंत्री ने भाषण दिया, उसी मंच से उनकी पार्टी के लोग दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को गालियां दे रहे थे. रमेश बिधूड़ी के शब्द बीजेपी की महिला विरोधी सोच का प्रतिबिंब हैं."
प्रियंका कक्कड़ ने BJP पर बोला हमला
आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, "बीजेपी के पास दिखाने के लिए कोई काम नहीं है इसलिए इन लोगों ने फिर गाली-गलौज का सहारा लिया. रमेश बिधूड़ी ने एक महिला मुख्यमंत्री के लिए अपशब्द बोला और बहुत ही अभद्र टिप्पणी की. अगर बीजेपी ने कोई काम किया होता तो उसे यह नहीं करना पड़ता. अपनी निम्न स्तर की राजनीति और गाली-गलौज पर नहीं उतरना पड़ता."
उन्होंने कहा, "सोचिए अगर एक महिला मुख्यमंत्री के खिलाफ बीजेपी का एक नेता इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर सकता है तो अगर वह गलती से विधायक बन गया तो एक आम महिला के प्रति उसका क्या व्यवहार होगा. उसकी क्या भाषा होगी और क्या रवैया होगा? अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली का भाई और बेटा बनकर बिल्ली की माताओं और बहनों के लिए अनेकों काम किए है."
उन्होंने कहा, "जब से महिलाओं को 2,100 रुपये महीना की महिला सम्मान योजना की गारंटी दी है, तब से बीजेपी बिल्कुल बौखला गई है. क्योंकि उसे पता है कि दिल्ली की सारी महिलाएं एक तरफा वोट करने वाली हैं. इसलिए वह महिलाओं के लिए गालियां निकाल रहे हैं, लेकिन मैं रमेश बिधूड़ी को बताना चाहती हूं कि जिनके लिए उसने अपशब्द इस्तेमाल किए हैं वह उन्हीं से बुरी तरह से हारेंगे."
आप नेत्री रीना गुप्ता ने बीजेपी नेताओं पर साधा निशाना
वहीं आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता रीना गुप्ता ने कहा, "इन्हें दिल्ली की महिलाओं का वोट चाहिए, लेकिन यह दिल्ली की महिलाओं का अपमान करने से कभी नहीं रुकेंगे. आज रमेश बिधूड़ी ने अपनी पार्टी का चरित्र दिल्ली और पूरे देश की महिलाओं के सामने रख दिया है. बीजेपी बार-बार अपराध करने वाली पार्टी है. मैंने कितने उदाहरण दे दिए, खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार आपत्तिजनक भाषा बोल चुके हैं."
उन्होंने कहा, "उसके बाद इनके एक और सांसद ने नगर वधू बोला. उसके बाद इन्होंने बृजभूषण शरण सिंह, कुलदीप सिंह सेंगर और बिलकिस बानो के रेपिस्ट को माला पहनाई. इनकी पार्टी का डीएनए ही महिलाओं की बेइज्जती करना है. महिलाओं के साथ रेप करना और फिर सीना चौड़ा करके कहना कि हम तो ऐसे ही रहेंगे."
रीना गुप्ता ने कहा, "रमेश बिधूड़ी इसका सटीक उदाहरण हैं. अगर रमेश बिधूड़ी ने गलत किया था तो उन्हें पार्टी से निकाला जाना चाहिए था, जो जितना बड़ा रेपिस्ट होगा बीजेपी में उसका करियर ग्राफ उतना ही ऊपर चला जाएगा."