Ramesh Bidhuri Statement: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि 'चुनाव के जब रिजल्ट आएंगे तब पता चलेगा कौन किसका बाप है'. सौरभ भारद्वाज, रमेश बिधूड़ी के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'आतिशी ने बाप बदल लिया. पहले ये मार्लना थीं अब सिंह हो गईं. इनके माता-पिता ने नौजवानों की हत्या करने के दोषी अफजल गुरु की फांसी की माफी के लिए याचिका दायर की थी.'


इसके अलावा उन्होंने रमेश बिधूड़ी के प्रियंका गांधी पर दिए बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "मैं इंतजार कर रहा था कि कांग्रेस के नेता रमेश बिधूड़ी के बारे में कुछ कहेंगे क्योंकि उन्होंने प्रियंका गांधी के बारे में इतना अपमानजनक बयान दिया है. लेकिन, मुझे बहुत आश्चर्य है कि अब तक उस बयान पर कोई कठोर टिप्पणी नहीं की गई है. रमेश बिधूड़ी इसके लिए माफी मांगनी चाहिए."


जनता ऐसे नेताओं को जवाब देगी- सौरभ भारद्वाज


सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उन्हें उन लोगों से माफी मांगनी चाहिए जिनके बारे में उन्होंने यह कहा है और उन्हें उसी तरह माफी मांगनी चाहिए, जिस तरह से रमेश बिधूड़ी यह बयान दिया है. दिल्ली एक सभ्य समाज है और जनता ऐसे नेताओं को जवाब देगी.



प्रियंका गांधी पर क्या बोले थे रमेश बिधूड़ी?


बता दें कि बीजेपी के पूर्व सांसद और कालकाजी विधानसभा सीट से प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान को लेकर सियासत गरमा गई है. बिधूड़ी ने कहा कि वह प्रियंका गांधी के गाल जैसी चिकनी सड़क बनाएंगे, जिसके बाद सियासी गलियारों में तूफान मच गया और अब इन सबके बीच बिधूड़ी ने अपने बयान पर सफाई पेश की है. रमेश बिधूड़ी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि यह बयान लालू यादव की ओर से दिए गए उस बयान का संदर्भ है, जिसमें उन्होंने कहा था कि हेमा मालिनी के गाल जैसी चिकनी सड़क बनाई जाएगी.


बिधूड़ी ने कहा, "मैंने सिर्फ इसका संदर्भ देते हुए कहा कि प्रियंका गांधी के गाल जैसी सड़क बनाएंगे. इसमें कुछ गलत नहीं है. मुझे दुख है कि विपक्ष उस मुद्दे पर सवाल उठा रहा है, जो उनके खुद के चरित्र में विद्यमान है. लालू यादव ने भी इसी प्रकार का बयान दिया था. लालू यादव कांग्रेस के कैबिनेट में मंत्री रहे हैं, जब उन्होंने हेमा मालिनी को लेकर इस तरह का बयान दिया था, तब कांग्रेस ने चुप्पी साधी रखी थी.उन्होंने कहा कि अगर मेरे शब्दों से मातृशक्ति, माता-बहनों या किसी अन्य को आघात पहुंचा हो, तो मैं उसके लिए खेद प्रकट करता हूं."


ये भी पढ़ें- Delhi Weather: दिल्ली वाले सावधान! भीषण ठंड के बीच मौसम विभाग का अलर्ट, कब से होगी बारिश?