Delhi News: भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri Remark) के बयान को लेकर देशभर में सियासी घमासान मचा है. इस बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता (AAP MP Sushil Gupta) ने दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान को घोर आपत्तिजनक करार दिया है. उन्होंने इस मामले में लोकसभा स्पीकर को निशाने पर लिया. उन्होंने स्पीकर से पूछा है- क्या आप बीजेपी सांसद (Ramesh Bidhuri) द्वारा एक मुस्लिम सांसद के खिलाफ दिए गए बयानों पर कार्रवाई करेंगे?
ये है AAP सांसद के सवाल
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से सवाल किया है. उन्होंने स्पीकर से पूछा है कि क्या संजय सिंह-राघव चड्ढा की तर्ज पर बीजेपी नेता के बयान पर एक्शन लेने की हिम्मत आप दिखाएंगे? बीजेपी के इस सांसद ने लोकतंत्र के मंदिर को कलंकित करने का काम किया है. संसद में स्पीकर के सामने दिल्ली बीजेपी का ये सांसद, एक अन्य मुस्लिम सांसद को ...कह रहा है, लेकिन स्पीकर चुप हैं. इसके उलट संजय सिंह और राघव चड्ढा को बिना किसी कारण सस्पेंड कर देने वाले स्पीकर क्या बीजेपी सांसद पर एक्शन लेने की हिम्मत करेंगे?
इससे पहले दिल्ली कांग्रेस ने अपने पोस्ट एक्स में पीएम मोदी से सवाल किया कि क्या आपने पार्टी के सांसद का ये बयान सुना? PM नरेंद्र मोदी जी क्या आपने अपने सांसद रमेश बिधूड़ी का ये बयान सुना? ओए..., ओए..., बाहर देखूंगा इन...को. कांग्रेस के पोस्ट एक्स में आगे लिखा है कि सदन में एक अन्य मुस्लिम सांसद को इन शब्दों से पुकारते पीएम के प्रिय BJP सांसद रमेश बिधूड़ी.
बिधूड़ी के बयान पर बवाल
बता दें कि दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी लोकसभा में बोलते हुए एक मुस्लिम सांसद पर अमर्यादित और धमकाने वाली भाषा का प्रयोग किया. बीजेपी सांसद के इस बयान पर अब बवाल मचा है. कांग्रेस, आप, सहित अन्य विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. लोकसभा स्पीकर ने बिधूड़ी को चेतावनी जारी की है. देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इस मसले पर खेद जता चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi Politics: संजय सिंह का BJP पर हमला, कहा- 'इन्होंने देश को बेच दिया, समय आने पर महिलाएं देंगी जवाब'