Ramesh Bidhuri Remark: लोकसभा में चंद्रयान-3 मिशन पर चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने गुरुवार को बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की. बहस के दौरान टोकने पर बिधूड़ी ने दानिश अली के लिए अससंदीय और अशोभनीय शब्दों का प्रयोग किया. इसके बाद बीजेपी सांसद को आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए लोकसभा की कार्यवाही से हटा दिया गया, लेकिन इस बीच बीजेपी सांसद के बयान को लेकर पूरे देश में सियासी घमासान मचा हुआ है.
हालांकि, मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में बीजेपी सदस्य रमेश बिधूड़ी के आपत्तिजनक बयानों को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को उन्हें भविष्य में इस तरह के व्यवहार पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. वहीं बीजेपी सांसद के अपत्तिजनक बयान पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खुद सफाई दी. राजनाथ सिंह ने कहा कि, उन्होंने वह बात नहीं सुनी, लेकिन रमेश बिधूड़ी ने अगर ऐसा कुछ कहा है जिससे बसपा सांसद की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं इस पर खेद व्यक्त करता हूं.
कौन हैं बसपा सांसद को गाली देने वाले रमेश बिधूड़ी?
दिल्ली में जन्मे रमेश बिधूड़ी ने बीकॉम, एलएलबी की डिग्री ली है. बता दें कि, रमेश बिधूड़ी ने अपने प्रोफेशन में वकील, बिजनेस, किसान और सोशल वर्कर लिख रखा है. वह 2003 से मई 2014 तक दिल्ली के विधायक रहे. 2014 और 2019 में लोकसभा के सदस्य निर्वाचित हुए. रमेश बिधूड़ी शहरी विकास, ओबीसी कल्याण, श्रम और रोजगार से संबंधित कई समितियों में शामिल रहे हैं. रमेश बिधूड़ी बुजुर्गों के लिए अधिकतर स्वास्थ्य शिविर आयोजित कराते रहते हैं. वहीं स्टूडेंट लाइफ में रमेश बिधूड़ी क्रिकेट खेलते थे.
विवादों से रहा पुराना नाता
बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी अक्सर विवादित बयान देते रहे हैं. कुछ समय पहले उनका एक बयान काफी चर्चा में रहा, जब एक माता-पिता स्कूल की समस्या लेकर सांसद के पास पहुंचे थे. इस दौरान रमेश बिधूड़ी ने कहा था कि, बच्चे पैदा क्यों किए फिर? इससे पहले बीजेपी सांसद ने कहा था कि, जहां भी मुसलमान अल्पसंख्यक होते हैं वहां मानवाधिकारों की बात होती है और जहां ये बहुमत में आ जाते हैं वहां खूनखराबा शुरू हो जाता है.