Watch: दानिश अली को अपशब्द कहने के बाद पहली बार बोले रमेश बिधूड़ी, जानें- क्या कहा?
Delhi Politics: इस बार रमेश बिधूड़ी ने केवल इतना कहा है कि इस मसले पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला विचार कर रहे हैं.
![Watch: दानिश अली को अपशब्द कहने के बाद पहली बार बोले रमेश बिधूड़ी, जानें- क्या कहा? Ramesh Bidhuri spoke for first time after abusing bsp MP Danish Ali Watch: दानिश अली को अपशब्द कहने के बाद पहली बार बोले रमेश बिधूड़ी, जानें- क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/24/83769bed3dc7fc41f9c51646605a28371695541697374645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: लोकसभा में बहस के दौरान बीएसपी सांसद दानिश (Danish Ali) को अपशब्द कहने के बाद पहली बार यानी रविवार को भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) ने बयान दिया है. इस बार ने बसपा सांसद के खिलाफ की गई टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर केवल इतना कहा कि इस मसले पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) गौर कर रहे हैं. इसके अलावा, मैं इस मसले पर अभी कुछ नहीं कहना चाहता.
दरअसल, बीजेपी एमपी रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद के खिलाफ लोकसभा में विवादित और आपत्तिजनक बयान दिया था. उनके बयान की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चर्चा के दौरान तत्काल इस पर अपना अफसोस जाहिर किया. उन्होंने कहा था कि उनका ये बयान स्वीकार नहीं है.
असल मुद्दों पर चुनाव नहीं लड़ना चाहती है बीजेपी
बीजेपी सांसद का विवादित बयान सामने आने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि यह देश के मूल मसले से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश है. उन्होंने कहा कि वन नेशन, वन इलेक्शन से ध्यान हटाने की टैक्टिस हो सकता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी जनता से जुड़े मुद्दे पर चुनाव नहीं लड़ सकती.
बिधूड़ी का बयान स्वीकार्य नहीं
बता दें कि जिस समय लोकसभा में रमेश बिधूड़ी बयान दे रहे थे उस समय बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद और चांदनी चौक दिल्ली से सांसद डॉ. हर्षवर्धन हंस रहे थे. हालांकि, सदन से बाहर आने के बाद मीडिया की ओर से सवाल पूछे जाने पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वो इस प्रकार के बयान का समर्थन नहीं कर सकते. वो संसदीय परंपरा के मुताबिक हमेशा से मर्यादा का पालन करते आये हैं. रमेश बिधूड़ी का बयान स्वीकार्य नहीं हो सकता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)