प्रियंका गांधी पर दिए विवादित बयान पर कायम हैं रमेश बिधूड़ी, बोले- 'कांग्रेस को ऐतराज है तो पहले...'
Ramesh Bidhuri News: बीजेपी ने शनिवार को ही अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की और उनमें से एक प्रत्याशी ने अपने बिगड़े बोल से पार्टी के लिए असहज स्थिति पैदा कर दी है.
Ramesh Bidhuri Statement on Priyanka Gandhi: रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) ने कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को लेकर बेहद शर्मनाक बयान दिया. लेकिन विरोध के बावजूद वह अपने बयान पर कायम नजर आ रहे हैं. रमेश बिधूड़ी ने कहा कि अगर कांग्रेस को मेरे बयान से आपत्ति है तो पहले वह लालू यादव से कहे कि वह हेमा मालिनी से माफी मांगें.
रमेश बिधूड़ी ने कहा, "मैंने कोई विवादित बयान नहीं दिया है. कांग्रेस को बयान पर ऐतराज है तो पहले लालू यादव से कहे कि वह हेमा मालिनी से माफी मांगें. क्योंकि उन्होंने भी इस तरह का बयान दिया था." रमेश बिधूड़ी ने कालकाजी के लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि जिस तरह संगम विहार और ओखला की सड़कें बना दीं वैसे ही यहां की सड़कें प्रियंका गांधी के गाल की तरह बना देंगे.
पहले भी विवादों से घिरे रहे हैं रमेश बिधूड़ी
ऐसा पहली बार नहीं है जब रमेश बिधूड़ी ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने 2023 में लोकसभा में तत्कालीन सांसद दिनेश अली को लेकर अपशब्दों का इस्तेमाल किया था. इसके पहले 2023 में ही मुसलमानों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी तो 2017 में यूपी में विवादित बयान दे डाला था.
रमेश बिधूड़ी के बयान पर काफी हंगामा हुआ था. दानिश अली को लेकर दिए गए बयान पर विपक्ष ने बीजेपी को घेरा था. दो बार सांसद रहे रमेश बिधूड़ी को बीजेपी ने 2024 लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया था. माना जा रहा था कि उनके बयानों के कारण ही बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया लेकिन 4 जनवरी को बीजेपी ने जब दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की तो उन्हें कालकाजी से प्रत्याशी बनाया और वह सीएम आतिशी के खिलाफ मैदान में हैं. हालांकि अपने बयान के कारण उन्होंने बीजेपी के लिए असहज स्थिति पैदा कर दी है.
ये भी पढ़ें- 'मनीष सिसोदिया एक बाहरी व्यक्ति हैं', जंगपुरा से BJP उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह का हमला