Alka Lamba Slams Ramesh Bidhuri: बीजेपी द्वारा प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद ही रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) की मुसीबतें बढ़ गई हैं. यह मुसीबत एक विवादित बयान के कारण बढ़ी है. रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कांग्रेस ने एफआईआऱ कराने का फैसला किया है. बीजेपी के पूर्व सांसद और कालकाजी से प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान दे डाला था. 


कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा कि रमेश बिधूड़ी के खिलाफ एफआईआर कराई जाएगी. कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में अलका लांबा के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रमेश बिधूड़ी के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है. अलका लांबा भी कालकाजी विधानसभा सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी चुनी गई हैं. विरोध प्रदर्शन के बीच अलका लांबा इस वक़्त कालकाजी हनुमान मंदिर में मौजूद हैं.


सार्वजनिक रूप से माफी मांगें बिधूड़ी- अलका लांबा


अलका लांबा ने एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा, ''कालकाजी विधानसभा से प्रत्याशी घोषित होते ही रमेश बिधूड़ी जी ने एक बार फिर अपनी चिर-परिचित अमर्यादित भाषा में महिलाओं का अपमान किया है. क्या कालकाजी की जनता एक ऐसे को अपने बीच रखेगी, जो न तो सदन की गरिमा का ख्याल रखता है और न ही महिलाओं का सम्मान करता है? रमेश बिधूड़ी जी को इस बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए और भाजपा के शीर्ष नेताओं को भी इस पर अपनी राय साफ करनी चाहिए!''


रमेश बिधूड़ी का किया गया पुतला दहन


प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और अलका लांबा ने रमेश बिधूड़ी का पुतला दहन किया. उधर, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने रमेश बिधूड़ी के बयान पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है. सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ''बीजेपी विशुद्ध महिला विरोधी पार्टी है. यह उनकी कुत्सित मानसिकता को दिखाता है. जब प्रधानमंत्री मोदी ही बेटी उठाकर ले जाएंगे, मंगलसूत्र, मुजरा जैसे शब्द का प्रयोग करते हैं तो उनके नीचे वाले भी इसी शब्दों का प्रयोग करते हैं. ये सिर्फ प्रियंका जी का नहीं ये पूरी आधी आबादी का अपमान है.''


ये भी पढ़ें- खुशखबरी! दिल्ली वालों को मिलेगी मेट्रो की एक और सौगात, होगी 'रिठाला-कुंडली कॉरिडोर' की शुरुआत