देश के 7 राज्यों में 14 महिलाओं से शादी करने वाले 'मर्द' की गिरफ्तार मामले में नया खुलासा हुआ है. पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया है कि रमेश चंद्र स्वान ने 14 नहीं बल्कि 17 शादियां की थीं. इसके अलावा उसने मेडिकल कॉलेज खुलवाने और मेडिकल कॉलेज में दाखिले क नाम पर भी लोगों से लाखों रुपये ठगे हैं. यह व्यक्ति अभी पुलिस की हिरासत में है. इस व्यक्ति ने ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश, असम और दिल्ली की महिलाओं से कथिततौर पर शादी की.


गिरफ्तार व्यक्ति ने पुलिस को पूछताछ में क्या बताया


पुलिस के मुताबिक यह व्यक्ति महिलाओं से खुद को डॉक्टर बताते हुए मेल-जोल बढ़ाता था. उसने छत्तीसगढ़ की एक चार्टेड एकाउंटेंट, असम की एक डॉक्टर और ओडिशा की एक उच्च शिक्षित महिला से शादी की थी. इस बीच ओडिशा के जगतसिंहपुर की एक छात्रा ने गिरफ्तार व्यक्ति पर मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर 18 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है. 


भुवनेश्वर के डीसीपी उमाशंकर दास ने मीडिया को बताया कि इस नकली डॉक्टर की तीन और पत्नियों का पता चला है. दास ने कहा कि इस व्यक्ति के मोबाइल फोन को जांच के लिए फॉरेंसिंक लैब में भेजा जाएगा. उसके वित्तिय लेन-देन की भी जांच की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की भी मदद ली जाएगी, क्योंकि इसके पास से 3 पैन कॉर्ड और 11 एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं.


किस राज्य में की कितनी शादियां


पुलिस के मुताबिक इस व्यक्ति ने ओडिशा की चार,  दिल्ली की 3,  असम की 3, मध्य प्रदेश और पंजाब की 2-2 और छत्तीसगढ़, झारखंड और उत्तर प्रदेश की एक-एक महिला से शादी की. उसने ये शादियां 1982 और 2020 के बीच की हैं. 


ओडिशा के तटीय जिले केंद्रपाड़ा जिले के पटकुरा पुलिस थानाक्षेत्र के रहने वाले 66 साल के रमेश चंद्र स्वान को वैलेंटाइन डे के दिन सोमवार को गिरफ्तार किया गया था.


आरोपी का क्या कहना है?


रमेश को जब पेशी के लिए अदालत ले जाया जा रहा था तो उसने इन महिलाओं से शादी करने से इनकार किया और कहा कि वह सचमुच में एक डॉक्टर है.


पुलिस की पूछताछ में यह भी पता चला है कि पंजाब की जिस महिला से उनसे शादी की उसके 10 लाख रुपये हड़प लिए थे. यहां तक कि उसने उस गुरुद्वारे के भी 11 लाख रुपये हड़प लिए, जिसमें उनकी शादी हुई थी. उसने गुरुद्वारे का मेडिकल कॉलेज खुलवाने का आश्वासन दिया था. 


पुलिस के मुताबिक इससे पहले इस व्यक्ति को बेरोजगार युवाओं और कर्ज में धोखाधड़ी के मामले में कुछ दिन के लिए हैदराबाद और एर्नाकुलम में गिरफ्तार किया गया था.