Ramlala Pran Pratishtha: राम मंदिर उद्घाटन की खुशी में 5 लाख दीयों से रोशन होंगे दिल्ली के 700 बाजार, जानें सीटीआई की और क्या है तैयारी
Ram Mandir Inauguration Ceremony: सीटीआई के चेयरमैन ब्रजेश गोयल के मुताबिक दिल्ली के सदर बाजार, चांदनी चौक, करोल बाग और टैंक रोड जैसे प्रमुख बाजार आज रोशनी से पूरी तरह जगमग होंगे.
Delhi News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सोमवार को राम मंदिर प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) समारोह के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi Markets) के 700 बाजारों में पांच लाख से अधिक दीये जलाए जाएंगे. स्थानीय व्यापारी संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री ने रविवार को यह बात कही. सीटीआई के चेयरमैन ब्रजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने संयुक्त बयान में कहा कि उत्साह के कारण राम मंदिर से संबंधित सामानों जैसे झंडे, मॉडल, पोशाक, बिल्ले और तस्वीरों की मांग चार गुना हो गई है.
चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के चेयरमैन ब्रजेश गोयल ने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सभी दुकानदार उत्साहित हैं. शहर के हर कोने में उत्साह देखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि हमने पांच लाख से अधिक दीये जलाकर बाजार को रोशन करने का निर्णय लिया है. सदर बाजार, चांदनी चौक, मालीवाड़ा, किनारी बाजार, करोल बाग, गांधी नगर और टैंक रोड जैसे प्रमुख बाजारों से सामान दूसरे शहरों में भेजा जा रहा है.
बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर दिल्ली के प्रमुख मंदिरों और बाजारों में सुरक्षा का सख्त पहरा है सबकुछ सीसीटीवी की निगरानी में है. डीसीपी उत्तर पूर्व जॉय तिर्की के मुताबिक किसी को भी कानून व्यवस्था भंग करने की इजाजत नहीं है. मंदिरों और बाजारों में बहुस्तरीय सुरक्षा जांच चौकियां स्थापित की गई हैं. पुलिस का सतर्क रहने को कहा गया है. पुलिस को स्पष्ट आदेश है कि कोई भी आदेश का उल्लंघन क्यों न करें, उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें. इससे पहले 21 जनवरी को मंदिर न्यासों के सदस्यों की एक बैठक बुलाई गई थी. बैठक में यह फैसला लिया गया था कि प्राचीन हनुमान मंदिर, झंडेवालान मंदिर, बिड़ला मंदिर और कालका जी मंदिर जैसे कई मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह मनाएंगे. इसके अतिरिक्त दिल्ली के सभी मंदिरों और अन्य स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था का पालन कराना पुलिस की जिम्मेदारी होगी.