Ramlala Pran Pratishtha: AAP की मुहिम पर नहीं लगेगा ब्रेक, हर महीने पहले मंगलवार को होगा सुंदरकांड का पाठ
AAP Sunderkand Path: दिल्ली आम आदमी पार्टी के नेता राम मंदिर उद्घाटन के मसले पर सीधे बीजेपी पर आरोेप लगाने से बचते रहे. इसके उलट पार्टी की पकड़ बनाए रखने के लिए खुद की मुहिम पर काम करते रहे.
![Ramlala Pran Pratishtha: AAP की मुहिम पर नहीं लगेगा ब्रेक, हर महीने पहले मंगलवार को होगा सुंदरकांड का पाठ Ramlala Pran Pratishtha no break on AAP campaign Sunderkand path recited first Tuesday of every month Ramlala Pran Pratishtha: AAP की मुहिम पर नहीं लगेगा ब्रेक, हर महीने पहले मंगलवार को होगा सुंदरकांड का पाठ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/23/49e6a2fbaaf6ee2901cc73c1e5a8dd731705998589864645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन और रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद इस मसले को लेकर जारी सियासी आरोप-प्रत्यारोप अब कमजोर पड़ने लगा है. दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी की ओर से सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ आगे भी जारी रहेगा. आप की इस मुहिम पर ब्रेक नहीं लगेगा. पार्टी के नेता अपने एलान के मुताबिक हर माह के प्रथम मंगलवार को दिल्ली के हर विधानसभा में सुंदरकांड का पाठ जारी रखेंगे.
दरअसल, अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन को लेकर करीब एक माह से सियासी दलों के बीच रामलला प्राण प्रतिष्ठा व राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर बीजेपी और कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी था. कांग्रेस ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा का बीजेपी का सियासी कार्यक्रम करार दिया था. साथ ही कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार कर दिया था. दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने ऐसा नहीं किया. सीएम अरविंद केजरीवाल सहित आप के नेता इस मसले पर बीजेपी पर आरोेप लगाने से बचते रहे. हिंदू मतदाताओं के बीच अपनी पकड़ को बनाए रखने के लिए चुपचाप उसे काउंटर करने की कोशिश करते दिखाई दिए.
7 दिन पहले सौरभ भारद्वाज ने कहीं थी ये बात
ठीक एक सप्ताह पहले यानी 15 जनवरी 2024 को आप सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान कहा था कि हमारी पार्टी दिल्ली के हर विधानसभा क्षेत्र में हर माल के प्रथम मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ करेगी. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में स्थित मंदिरों में ये काम करेंगे. पार्टी के लाइन के अनुरूप आप नेताओं ने राम मंदिर का उद्घाटन होने तक न केवल दिल्ली में सुंदरकांड का पाठ किया, बल्कि हनुमान चालीसा का पाठ, शोभायात्रा और भंडारे का भी आयोजन किया. इस मुहिम पार्टी नेता सहित सीएम अरविंद केजरीवाल खुद भी सक्रिय दिखे. इतना ही नहीं, सीएम खुद इस बात को दोहराया था कि सुंदरकांड का पाठ पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता करते रहेंगे. साथ ही इसमें लोगों को सहभागी बनाने का प्रयास करेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)