Ramlala Pran Pratishtha: सीएम केजरीवाल आज देखेंगे रामलीला, दिल्ली वालों से कहा- 'आप भी समय निकालकर इसे देखें'
Ram Mandir: सौरभ भारद्वाज के मुताबिक भगवान श्रीराम जी से जो सबसे बड़ी चीज सीखनी चाहिए, वो है उनकी मर्यादा. भगवान राम को मर्यादा का पालन करने की वजह से ही पुरुषोत्तम राम कहा गया.
![Ramlala Pran Pratishtha: सीएम केजरीवाल आज देखेंगे रामलीला, दिल्ली वालों से कहा- 'आप भी समय निकालकर इसे देखें' Ramlala Pran Pratistha Arvind Kejriwal watch Ramlila today said Delhite take out time and see Ramlala Pran Pratishtha: सीएम केजरीवाल आज देखेंगे रामलीला, दिल्ली वालों से कहा- 'आप भी समय निकालकर इसे देखें'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/21/c5220ff98cdea8882bec0cb23ae6c2fb1705807936156645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार द्वारा आईटीओ स्थित प्यारेलाल ऑडोटोरियम में शनिवार को तीन दिवसीय भव्य रामलीला (Ramlila) का मंचन शुरू कर दिया गया. 22 जनवरी तक आयोजित हो रही विशेष रामलीला का लाइव मंचन देखने के लिए पहले दिन ही प्रभु श्रीराम भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. दिल्ली के कला, संस्कृति एवं भाषा मंत्री सौरभ भारद्वाज और शिक्षा मंत्री आतिशी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की. इस दौरान दिल्ली सरकार की लगभग पूरी कैबिनेट ने साथ बैठकर तीन घंटे तक चली रामलीला मंचन का आनंद लिया.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पोस्ट एक्स में लिखा है कि दिल्ली की जनता के साथ बैठकर भव्य रामलीला आनंद उठाउंगा. मैं, रविवार को रामलीला देखने जाऊंगा. दिल्लीवासियों से अपील है कि आप भी समय निकालकर सपरिवार जरूर रामलीला देखने आएं.
श्रीराम से सीखें जीवन में मर्यादा की अहमियत
पहले दिन रामलीला देखने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हम सब लोग भगवान श्रीराम जी का नाम लेते हैं. भगवान श्रीराम जी से जो सबसे बड़ी चीज सीखनी चाहिए, वो है उनकी मर्यादा. भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम राम कहा गया है और उनके रामराज्य की परिकल्पना आज भी हम सब लोग करते हैं. हम कोशिश करते हैं कि तुलसीदास जी ने जिस रामराज्य की कल्पना की और रामायण में लिखी वो रामराज्य हम चरितार्थ भी करें. इसी कोशिश से आज दिल्ली सरकार द्वारा यह रामलीला मंचन का आयोजन किया जा रहा है.
राम की बात जीवन में उतारने की जरूरत
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि दशहरे के दौरान जब हम शहर भर में रामलीला देखने जाते हैं तो हम इसे एक मनोरंजन के रूप में देखते हैं, लेकिन सही मायने में रामलीला तभी सफल होगी, जब हम भगवान राम के जीवन से कोई भी बात आत्मसात कर उसे अपने जीवन में उतार लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)