Delhi Murder Case: लव ट्रायंगल में पड़ा एक युवक प्यार में इतना अंधा हो गया कि उसने अपने ही जिगरी दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी दोस्त ने पहले तो अपने दोस्त के सिर पर पत्थर मार कर उसका सिर फोड़ दिया और फिर चाकू से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी और मृतक का मोबाइल तोड़ कर मौके से फरार हो गया.
हालांकि, वह ज्यादा देर तक पुलिस की गिरफ्त से बच नहीं सका और द्वारका जिले की एएटीएस पुलिस ने उसे दबोच लिया. इस मामले में मृतक युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के रायबरेली के रहने वाले आशीष कुमार के रूप में हुई है, जबकि गिरफ्तार आरोपी दोस्त सुरेश गंगवार उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले का रहने वाला है.
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि द्वारका सेक्टर 23 थाना पुलिस को मंगलवार को द्वारका सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशन के पीछे जंगल में एक युवक की डेड बॉडी पड़े होने की सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि मृतक का चेहरा कुचल दिया गया है और उसके गले पर काटे जाने का भी निशान था.
मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी अंकित सिंह ने बताया उसके पास से मिले दस्तवेजों के आधार पर उसकी पहचान आशीष कुमार के रूप में हुई. इस मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. उन्होंने बताया कि इंस्पेक्टर कमलेश कुमार मीणा के नेतृत्व वाली एएटीएस टीम ने आशीष की हत्या करने वाले आरोपी सुरेश को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, आशीष और सुरेश असम स्थित निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करते थे. इसी दौरान दोनों में जान-पहचान हुई जो गहरी दोस्ती में बदल गयी. आशीष एक युवती से प्यार करता था, जिससे वह सुरेश के मोबाइल से बात किया करता था. युवती भी आशीष से बात करने के लिए सुरेश के मोबाइल पर कॉल किया करती थी. इस दौरान आशीष की गर्लफ्रेंड की सुरेश से भी जान-पहचान हो गयी.
इसी बीच आशीष और सुरेश दोनों ने राजस्थान के अजमेर में काम करना शुरू कर दिया. जहां सुरेश का कंपनी में कुछ विवाद हो गया, जिसके बाद वह काम छोड़कर दिल्ली आ गया और यहां एक निजी कंपनी में सुपरवाईजर का काम करने लगा. अब आशीष अजमेर में और सुरेश दिल्ली में था तो युवती दोनों से ही बात करने लगी और धीरे-धीरे उसने आशीष से दूरी बनानी शुरू कर दी. वह सुरेश से ही बात करती थी और उसके करीब हो गयी थी.
मृतक कर रहा था ब्लैकमेल
यह बात आशीष को नागवार गुजरी, दोस्त के धोखा करने और गर्लफ्रेंड की ओर से दिल तोड़े जाने से वह काफी नाराज हो गया. उसने कई बार सुरेश को समझाने की कोशिश भी की, लेकिन सुरेश नहीं माना और कहा कि अब युवती उसकी प्रेमिका है. आशीष ने युवती को वापस पाने के लिए उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. उसके पास युवती की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें थी, जिसे उसने युवती को भेजा और उसे वापस उसकी जिंदगी में आने को कहा.
दिल्ली बुलाकर कर की हत्या
इस बात पर सुरेश ने आशीष को समझाया कि युवती अब उसकी प्रेमिका है. इसलिए वह उसकी तस्वीरों को डिलीट कर दे, लेकिन उसके बार-बार समझाने पर भी आशीष नहीं मान रहा था. जिस पर सुरेश ने उसे दिल्ली बुला उसकी हत्या की योजना बनाई. योजना के तहत उसने आशीष को अजमेर से दिल्ली यह कह कर बुलाया की वह यहां पर अजमेर से ज्यादा पैसा कमा सकता है. आरोपी के झांसे में आकर आशीष दिल्ली आ गया.
दिल्ली में दोनों द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन के पास स्थित पेसिफिक माल के पास उससे मिलने पहुंचा. सुरेश उसे बातों में उलझा कर मेट्रो स्टेशन के पीछे जंगल में ले गया. जहां उसने आशीष के सिर पर पत्थर से दो तीन बार हमला कर उसका सिर फोड़ दिया और फिर चाकू से उसका गला काट कर उसकी जान ले ली. उसने आशीष का मोबाइल भी तोड़ दिया, जिसमें युवती की आपत्तिजनक तस्वीरें थीं. इसके बाद वह मौके से फरार हो गया.
मृतक की थीं दो प्रेमिकाएं
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सुरेश और आशीष तकरीबन 8 वर्षों से दोस्त थे. आशीष की यूपी के रायबरेली स्थित एक कॉलेज में पढ़ने वाली दो युवतियों से दोस्ती थी. आशीष नहीं चाहता था कि दोनों को एक दूसरे के बारे में पता चले और न ही इसकी जानकारी हो कि आशीष उन दोनों से ही बात करता है.
इसलिए वह अपनी एक प्रेमिका से अपने मोबाइल से एक युवती से सुरेश के मोबाइल से बात करता था. इस कारण युवती और आशीष के बीच में दूरी बढ़ती चली गई और युवती की सुरेश से ज्यादा बातें होने लगी और वह उसके करीब हो गयी. कुछ समय बाद आशीष को छोड़ युवती सुरेश की प्रेमिका बन गई.
ये भी पढ़ें: Delhi Jal Board: वीरेंद्र सचदेवा की LG से CBI जांच की मांग पर प्रियंका कक्कड़ का पलटवार, कहा-'निगेटिव पॉलिटिक्स...'