इस पद को छोड़ना चाहते हैं BJP नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी, पार्टी अध्यक्ष को लिखी चिट्ठी
Ramvir Bidhuri News: सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को चिट्ठी लिखकर कहा है कि वो विधानसभा से इस्तीफा देना चाहते हैं. बिधूड़ी ने दक्षिणी दिल्ली सीट से जीत दर्ज की है.
Delhi News: दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने विधानसभा में विपक्ष के नेता (LoP) के पद से हटाने का अनुरोध किया है. इस संबंध में बिधूड़ी ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखी चिट्ठी में कहा कि उन्होंने दक्षिणी दिल्ली सीट से अपने निर्वाचन के बाद दिल्ली विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला किया है.
रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा, ''नियमों के अनुसार उन्हें अधिसूचना जारी होने के 14 दिनों के भीतर या तो विधानसभा या लोकसभा से इस्तीफा देना होगा. इसलिए, वह 18 जून को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे.''
बता दें कि 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में बीजेपी के आठ विधायक हैं. बिधूड़ी के इस्तीफे के बाद यह संख्या सात हो जाएगी. पार्टी ने अभी तक विधानसभा में अगले नेता प्रतिपक्ष के नाम की घोषणा नहीं की है. अब देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी किसे नेता प्रतिपक्ष का कमान देती है.
लोकसभा चुनाव रिजल्ट
रामवीर सिंह बिधूड़ी ने लोकसभा चुनाव में आप के उम्मीदवार सही राम को 124333 वोट से मात दी है. बिधूड़ी को 692832 वोट मिले. वहीं सही राम को 568499 वोट मिले हैं. लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी सात सीटों पर जीत दर्ज की है. इस बार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने बीजेपी से मुकाबले के लिए गठबंधन किया था, हालांकि उसे सफलता नहीं मिली. कांग्रेस ने तीन और आप ने चार सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे.
विधानसभा चुनाव रिजल्ट
रामवीर सिंह बिधूड़ी ने 2020 के विधानसभा चुनाव में बदरपुर सीट से जीत दर्ज की थी. उन्होंने आप उम्मीदवार राम सिंह को हराया था. उन्हें 2015 के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. इससे पहले 2013 के चुनाव में उन्होंने जीत दर्ज की थी. इससे पहले 2008 के चुनाव में रामवीर सिंह बिधूड़ी को हार का सामना करना पड़ा था.
Delhi Heatwave 2024: दिल्ली वाले न करें हीटवेव से राहत की उम्मीद, जानें- कैसे रखें खुद को सुरक्षित?