'रवनीत सिंह बिट्टू ने ऐसा बोला है तो जरूर...', राहुल गांधी पर दिए गए बयान को लेकर बोले BJP सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी
Ramvir Singh Bidhuri News: बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि रवनीत सिंह बिट्टू भारत सरकार में मंत्री हैं, संवैधानिक पद पर बैठे हैं वो जो भी बयान देंगे वो जिम्मेदारी के साथ देंगे.
Ramvir Singh Bidhuri On Rahul Gandhi: केंद्रीय राज्य मंत्री और बीजेपी नेता रवनीत सिंह बिट्टू के 'राहुल गांधी देश के नंबर वन टेरेरिस्ट' वाले विवादित बयान पर देश की सियासत गरमाई हुई है. इस बीच दिल्ली बीजेपी के सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने एक तरह से रवनीत सिंह बिट्टू के विवादित बयान का समर्थन किया है.
एबीपी न्यूज के साथ खास बातचीत में साउथ दिल्ली से बीजेपी के सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा, ''बिट्टू भारत सरकार में मंत्री हैं, संवैधानिक पद पर बैठे हैं. उनके पास ऐसी जानकारी जरूर होगी, इसलिए उन्होंने ये बयान दिया है. राहुल गांधी बाहर जाकर ऐसे बयान देते हैं, जिससे देश की प्रतिष्ठा गिरती है."
बिट्टू पंजाब के जिम्मेदार नेता हैं-बिधूड़ी
बीजेपी सांसद ने आगे कहा, ''राहुल गांधी को विदेश में जाकर हल्कापन नहीं दिखाना चाहिए. बिट्टू पंजाब के जिम्मेदार नेता हैं और उनके दादा मुख्यमंत्री रहे हैं और शहीद हुए, ऐसा बेटा जो भी बयान देगा वो जिम्मेदारी के साथ देगा. विदेश में राहुल गांधी कहते हैं कि भारत में सिखों को देश में परेशानी होती है पगड़ी पहनने में, कड़ा पहनने में.''
देश विरोधी लोगों को राहुल पसंद करते हैं- बिधूड़ी
उन्होंने आगे ये भी कहा, ''राहुल गांधी को ऐसे लोग पसंद करते हैं जो देश विरोधी हैं. राहुल गांधी की जैसी भाषा है ऐसी भाषा आतंकी भी नहीं बोलते, जो आतंकी भारत के खिलाफ जहर उगलते हैं वो भी ऐसी बात नहीं बोलते.''
रवनीत सिंह बिट्टू ने क्या कहा था?
बता दें कि केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा था कि वो देश के नंबर वन आतंकी हैं. उन्होंने कहा, ''अगर किसी एजेंसी को किसी के खिलाफ सबसे पहले कार्रवाई करनी चाहिए, तो वो राहुल गांधी हैं. वह देश के लिए खतरा बन चुके हैं. उन पर शिकंजा कसना जरूरी है.
उन्होंने ये भी कहा, ''राहुल गांधी का भारत से कोई लेना देना नहीं है. उनकी परवरिश भी विदेश में हुई है और उनके रिश्तेदार भी विदेश में रहते है. मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि उनका भारत के हितों से कोई लेना-देना नहीं है.''
ये भी पढ़ें:
'हरियाणा चुनाव में बीजेपी की हालत...', चौधरी बीरेंद्र सिंह ने केजरीवाल को लेकर भी कह दी बड़ी बात