Delhi News: नई आबकारी नीति के विरोध में आंदोलन तेज करेगी दिल्ली बीजेपी, जानिए क्या कहा है?
Delhi New Liquor Policy: बीजेपी नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा है कि पार्टी की दिल्ली इकाई ने नगर सरकार की गई आबकारी नीति के खिलाफ अपना आंदोलन तेज करने की योजना बनायी है.
Delhi News: भारतीय जनता पार्टी के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी की दिल्ली इकाई ने दिल्ली सरकार की गई आबकारी नीति के खिलाफ अपना आंदोलन तेज करने की योजना बनायी है और इसके लिए एक संघर्ष समिति का गठन किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता के निर्देश पर गठित 26 सदस्यीय समिति शहर भर में शराब की नयी दुकानें खोलने के विरोध में आने वाले दिनों में आंदोलन का नेतृत्व करेगी.
नई नीति से महिलाओं की सुरक्षा को खतरा- बीजेपी
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता बिधूड़ी ने दावा किया कि नयी नीति से महिलाओं की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी और युवाओं के गलत दिशा में बढ़ने की आशंका पैदा हो जाएगी क्योंकि इसमें शराब पीने की न्यूनतम कानूनी उम्र 25 वर्ष से घटाकर 21 वर्ष करने की बात है.
आज हुई समिति की बैठक
आंदोलन के लिए अपनी रणनीति पर विचार करने को लेकर समिति की आज (शुक्रवार को) बैठक हुई. बैठक में आदेश गुप्ता, दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी, आशीष सूद, कुलजीत चहल, राजीव बब्बर और राजन तिवारी सहित दिल्ली भाजपा के विभिन्न नेता शामिल हुए. बता दें कि दिल्ली सरकार की नयी आबकारी नीति के तहत नगर के 32 जोन में शराब की 850 दुकानें खोली जाएंगी.
ये भी पढ़ें :-
Delhi News: एक करोड़ की फिरौती के लिए अपहरण के बाद किया बिजनेसमैन का कत्ल, दो गिरफ्तार