Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अभी से ही कमर कस ली है. इसी सिलसिले में दिल्ली प्रदेश बीजेपी ने मेनिफेस्टो कमेटी का गठन किया है. इसमें 12 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है. पार्टी ने रामवीर सिंह बिधूड़ी को बड़ी जिम्मेदारी दी है. उन्हें दिल्ली बीजेपी मेनिफेस्टो कमेटी का संयोजक बनाया गया है.


दिल्ली बीजेपी मेनिफेस्टो कमेटी में रामवीर सिंह बिधूड़ी को संयोजक की जिम्मेदारी के साथ ही इसमें डॉ. हर्षवर्धन समेत 11 और नेताओं को इस टीम का सदस्य बनाया गया है. इसमें दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री अरविंदर सिंह लवली और विजय गोयल को भी रखा गया है.






सतीश उपाध्याय, मीनाक्षी लेखी भी मेनिफेस्टो कमेटी में शामिल


इसके अलावा बीजेपी मेनिफेस्टो कमेटी में सतीश उपाध्याय, मीनाक्षी लेखी का भी नाम शामिल है. इसके साथ ही प्रवेश साहिब सिंह और प्रवीण शंकर कपूर को भी इसमें जगह मिली है. वहीं, अभिषेक टंडन, राजकुमार फलवारिया और नीतू डबास को भी इस टीम का हिस्सा बनाया गया है.


चुनाव संचालन समिति की भी घोषणा


इससे पहले दिल्ली बीजेपी ने विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर अपनी चुनावी तैयारियों को धार देने के लिए प्रदेश विधानसभा चुनाव संचालन समिति की घोषणा की थी. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की ओर से इस बारे में ऐलान किया गया. दिल्ली विधानसभा चुनाव संचालन समिति के प्रदेश अध्यक्ष जिम्मेदारी वीरेंद्र सचदेवा को मिली है. जबकि संयोजक के तौर पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद हर्ष मल्होत्रा भी बड़ी जिम्मेदारी संभालेंगे.


बता दें कि दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सभी सियासी पार्टियां अपने-अपने हिसाब से रणनीति बनाने में जुटी है. कांग्रेस की ओर से न्याय यात्रा निकाली जा रही है. तो वहीं अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी भी पदयात्रा निकाल रही है. कांग्रेस और आप के नेता एक दूसरे पर हमले भी करते नजर आ रहे हैं. वहीं, बीजेपी इस पर चुटकी लेती दिख रही है.


ये भी पढ़ें:


'दिल्ली का बेटा बताने वाले यह नहीं बताते कि...' देवेंद्र यादव ने AAP पर साधा निशाना, BJP को लेकर क्या बोले?