दिल्ली बीजेपी के सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. वो साउथ दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं. वो बदरपुर सीट से विधायक चुने गए थे. बिधूड़ी ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पद से भी अपना इस्तीफा स्पीकर राम निवास गोयल को सौंपा. अब उनके इस्तीफे के बाद खाली हुई विधानसभा सीट पर छह महीने के भीतर उपचुनाव होगा.


बता दें कि नई लोकसभा का नोटिफिकेशन छह जून को जारी किया गया था. नियमों के मुताबिक, नोटिफिकेशन जारी होने के 14 दिनों के भीतर या तो विधानसभा या लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देना होता है. ऐसे में रामवीर सिंह बिधूड़ी ने विधायकी छोड़ सांसद बने रहने का फैसला किया है.


बीजेपी नेता बिधूड़ी ने विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और विपक्ष के नेता के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान उनके समर्थन के लिए अपने साथी विधायकों के प्रति आभार व्यक्त किया. उनके इस्तीफे के बाद दिल्ली विधानसभा में बीजेपी के विधायकों की संख्या घटकर सात हो गई है. पार्टी ने अभी तक दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति नहीं की है.


बता दें कि दिल्ली और मध्य प्रदेश वो दो ऐसे राज्य रहे जहां लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया. दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की. बीजेपी ने यहां प्रयोग करते हुए छह सीटों पर उम्मीदवार बदल दिए थे. बीजेपी का ये प्रयोग दिल्ली में सफल रहा. 


ऐसा दूसरी बार दिल्ली में हुआ जब पार्टी ने सभी सीटों पर क्लीन स्वीप किया. साउथ दिल्ली सीट पर रामवीर सिंह बिधूड़ी को 692832 वोट मिले और वो 124333 वोटों के भारी अंतर से चुनाव जीतने में कामयाब रहे. आम आदमी पार्टी ने यहां से सहीराम पहलवान को मैदान में उतारा था. आप उम्मीदवार को 568499 वोट मिले और वो दूसरे नंबर पर रहे.


आसमान से बरस रही आग...अब दिल्ली, पंजाब, राजस्थान समेत इन राज्यों के लिए मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी