Delhi Crime: दिल्ली में फिर हुई चाकूबाजी, रणहौला थाना इलाके में दो लोगों की हत्या
Ranhaula Knife Attack: दिल्ली के रणहौला में चाकूबाजी की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद घायल लोगों को जाफरपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
Delhi: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. राजधानी में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है. रणहौला थाना इलाके के बापरोला गांव में चाकूबाजी की घटना हुई है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. पुलिस को रात 9:44 पर पीसीआर कॉल के जरिए घटना की जानकारी मिली थी. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल हत्या को लेकर स्पष्ट तौर से किसी वजह का पता नहीं चल पाया है.
पुलिस को कॉल करके बताया गया था कि बापरोला दास गार्डन मशीन मार्केट के पास चाकूबाजी हुई है और कुछ लोग बुरी तरह से जख्मी हैं. जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद घायल लोगों को जाफरपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मृतकों की पहचान हुई
बापरोला गांव में चाकूबाजी में दो लोगों की हत्या के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मृतक की पहचान 34 साल के मुकेश के रूप में हुई है. पुलिस को घटनास्थल से एक और बॉडी मिली है. उसकी पहचान 33 साल के राजेश के रूप में हुई है. पुलिस ने धारा 302 यानी हत्या के जुर्म के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
इससे पहले मोती नगर इलाके में भी दो बदमाशों ने दो लोगों पर चाकू से हमला कर दिया था और फिर मौके से फरार हो गए थे. पुलिस को 13 मार्च को चाकूबाजी में घायल लोगों के बारे में जानकारी मिली थी. पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया था. इससे पहले पिछले हफ्ते 10 मार्च को कुम्हार चौक के नजदीक चिराग दिल्ली के पास भी चाकूबाजी की घटना हुई थी. इस दौरान दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में कुख्यात बदमाश जय भगवान और उसके बेटे की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. बाद में डबल मर्डर का दहलाने वाला वीडियो भी सामने आया था.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: नशे में धुत पुलिसकर्मी ने कार से कई वाहनों को मारी टक्कर, जानें- मुकदमा किस एक्ट में हुआ दर्ज?