35 साल की प्रोफेसर को 20 साल के छात्र से हुआ प्यार, मंदिर में शादी, रेप-अबॉर्शन के लगाए आरोप, हाईकोर्ट ने आरोपी को दी जमानत
Delhi Crime News: दिल्ली हाईकोर्ट ने लव, सेक्स और धोखा के एक मामले में लीक से अलग रुख अख्तियार करते हुए 20 साल के आरोपी छात्र को अग्रिम जमानत देने का फैसला लिया.
![35 साल की प्रोफेसर को 20 साल के छात्र से हुआ प्यार, मंदिर में शादी, रेप-अबॉर्शन के लगाए आरोप, हाईकोर्ट ने आरोपी को दी जमानत rape abortion charge accused student granted bail by Delhi high court victim a professor in famous university 35 साल की प्रोफेसर को 20 साल के छात्र से हुआ प्यार, मंदिर में शादी, रेप-अबॉर्शन के लगाए आरोप, हाईकोर्ट ने आरोपी को दी जमानत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/06/8ed13b2c40679ecf56642f9e8d5515d61699238068224645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: लव, सेक्स और धोखा जैसे मामलों में पहले से तय ट्रेंड में अब बदलाव नजर आने लगे हैं. देश की राजधानी दिल्ली में ऐसे ही एक मामले में 35 साल की प्रोफेसर ने 20 वर्षीय युवा, जो उसका स्टूडेंट भी है, पर मंदिर में शादी के बाद रेप करने, धोखा देने, जबरन अबॉर्शन कराने का आरोप लगाया है. इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने परिस्थितिजन्य साक्ष्यों को आधार बनाते हुए आरोपी छात्र को अग्रिम जमानत दे दी.
दरअसल, डेढ़ साल पहले छात्र ने अपनी 35 साल की टीचर से शादी कर ली थी. उसी टीचर ने अब उस पर बलात्कार, आपराधिक साजिश और अन्य अपराधों के आरोप लगाए. पुलिस मामला दर्ज भी कर लिया, लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत रेप के लिए दर्ज मामले में सजा की गंभीरता को देखते हुए आरोपी युवा को जेल भेजने के बदले अग्रिम जमानत दे दी.
क्या है महिला का आरोप
गुरुग्राम की एक चर्चित यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर ने आरोप लगाया है कि वह फरवरी 2022 में कॉलेज में आरोपी छात्र से मिली थी. आरोपी यूनिवर्सिटी में छात्र था और वो उसी यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर थी. मई 2022 में जब वह एक ट्रिप पर मनाली गई तो उन्होंने एक छोटे से मंदिर में शादी कर ली. शिकायतकर्ता का आरोप है कि आरोपी ने उनसे भविष्य में कानूनी रूप से शादी करने का वादा किया था.
आरोपी के वकील का धमकी से इनकार
पुलिस एफआईआर के मुताबिक आरोपी छात्र ने महिला से बाद में शादी करने से इनकार कर दिया. महिला ने दावा है कि वो इस साल मई और जून में दो बार गर्भवती हुई थी. महिला के बयान के अनुसार वह युवक के परिवार वालों से मिली, लेकिन उसे अबॉर्शन कराने के लिए मजबूर किया गया और धमकी दी. दूसरी तरफ आरोपी छात्र के वकील प्रमोद कुमार दुबे के मुताबिक आरोपी ने प्रोफेसर को नुकसान पहुंचाने की कोई धमकी नहीं दी.
हाईकोर्ट ने क्या कहा?
फिलहाल, दिल्ली हाईकोर्ट का कहना है कि वह इस बात से आंख नहीं मूंद सकती कि शिकायतकर्ता एक समझदार और वयस्क महिला है. मार्केटिंग में पीएचडी धारक है, हाई क्वालिफाइड है, और वो गुरुग्राम के चर्चित यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के पर पर कार्यरत है. महिला की उम्र 35 साल है. छात्र के साथ संबंध बनाने के समय वो 20 साल की उम्र से भी कम युवा लड़के से शादी कर चुकी थी. वह कम उम्र के 'छात्र' के साथ सेक्स संबंध बनाने के अंजाम से भलीभांति परिचित थीं. इसके बावजूद उन्होंने न केवल आरोपी युवक के साथ संबंध बनाए, बल्कि एक साल से ज्यादा समय तक उसे जारी भी रखा. ऐसे में यह कहना है कि उसे 20 साल के छात्र ने धोखा दिया, तार्किक रूप से सही नहीं लगता. शुरुआती तौर पर यह मामला महिला की मजबूरी नहीं, बल्कि उसकी खुद की पसंद जैसा लगता है. हालांकि, हाईकोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने में पुसिस की लेट लतीफी पर सवाल भी उठाए हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)