Rapid Rail: साहिबाबाद से 30 मिनट में मेरठ का करें सफर, जान लें नमो भारत ट्रेन का किराया
Namo Bharat Sahibabad to Meerut South: 160 की स्पीड से चलकर महज 30 मिनट में मेरठ साउथ स्टेशन नमो भारत ट्रेन पहुंची. आज से नमो भारत की दोनों दिशाओं में शुरुआत हो गयी.
Namo Bharat Train: दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर चलने वाली नमो भारत ट्रेन अब मेरठ साउथ तक जाएगी, जिसकी शुरुआत कल दोपहर दो बजे साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन से हो गयी है. मेरठ तक जाने वाले यात्रियों के लिए अब साहिबाबाद से मेरठ जाना और भी आसान हो गया. कुल 42 किलोमीटर लंबे सेक्शन पर ट्रेन अधिकतम 160 की स्पीड से चलते हुए महज 30 मिनट में मेरठ साउथ स्टेशन पहुंची. आज से नमो भारत दोनों दिशाओं में चलेगी.
ट्रेन का परिचालन सुबह 6 से रात 10 बजे तक किया जायेगा. यात्रियों को स्टैंडर्ड कोच से सफर करने का किराया 110 रुपये भुगतान करना होगा. इससे पहले तक 34 किलोमीटर सेक्शन के 8 स्टेशनों पर चलने वाली नमो भारत अब कुल 9 स्टेशन तक जायेगी. आरआरटीएस से मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों दिशाओं में पहली ट्रेन सुबह 6:00 बजे रवाना होगी और आखिरी ट्रेन टर्मिनल स्टेशनों- साहिबाबाद और मेरठ साउथ- से रात 10:00 बजे चलेगी. नमो भारत ट्रेन का एकतरफा रियायती किराया साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक स्टैंडर्ड क्लास का 110 रुपये और गाजियाबाद से मेरठ साउथ तक स्टैंडर्ड क्लास का किराया 90 रुपये होगा.
रक्षाबंधन पर्व से पहले दौड़ी रैपिड रेल नमो भारत
मेरठ साउथ स्टेशन पर आरआरटीएस कॉरिडोर के पास उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी पार्किंग सुविधा होगी. प्रवेश/निकास द्वार के दोनों ओर स्थित दो पार्किंग स्थल लगभग 13,000 वर्ग मीटर में बनाए गए हैं. पार्किंग स्थलों में लगभग 1,200 चार पहिया और दो पहिया वाहन खड़े हो सकते हैं. इसके अलावा, ऑटो-रिक्शा के लिए भी विशेष पार्किंग सुविधा उपलब्ध है. स्टेशन को मेरठ और दिल्ली से आने वाले वाहनों की पिक-अप और ड्रॉप-ऑफ सुविधा के तहत डिज़ाइन किया गया है. दिव्यांग यात्रियों को नमो भारत ट्रेन तक पहुंचने के लिए स्टेशन पर रैंप शामिल किया गया है.
मेरठ साउथ से साहिबाबाद का सफर 30 मिनट में
मेरठ साउथ स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन शुरू होने से अब दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के कुल 42 किलोमीटर हिस्से में साहिबाबाद से लेकर मेरठ साउथ तक 9 स्टेशन शामिल हैं. मेरठ साउथ तक परिचालन शुरू होने से मोहिउद्दीनपुर, भूड़बराल, बहादुरपुर, अमीनगर, छज्जूपुर, खरखौदा, कादराबाद के यात्रियों का मेरठ से साहिबाबाद तक आवागमन आसान हो जाएगा. यात्री लगभग 30 मिनट में मेरठ साउथ से साहिबाबाद पहुंच सकेंगे.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली-नोएडा रूट पर कालिंदी कुंज पर लगा भयंकर जाम, लोग हुए परेशान