Rapid Rail Transit System: रैपिड रेल के सफर में पहले दिन से आधुनिक किराया प्रणाली (Modern Fare System) का इस्तेमाल किया जाएगा. नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एमसीएमसी) के जरिए रैपिड रेल के साथ सभी मेट्रो का कार्ड भी सफर के लिए मान्य होगा. इसके साथ ही रैपिड रेल में सफर के लिए क्यूआर कोड, ऑनलाइन टिकटिंग और वेंडिंग मशीन से टिकट लेने का विकल्प भी उपलब्ध रहेंगे. इसके लिए पेटीएम के साथ करार किया गया है. यात्रियों को टिकट के लिए किसी लाइन में नहीं लगना होगा. रैपिड रेल से मेट्रो और परिवहन के दूसरे साधनों में एक ही कार्ड का इस्तेमाल किया जाएगा.
दैनिक अखबार हिन्दुस्तान की खबर के मुताबिक दिल्ली-मेरठ रूट पर अगले साल से रैपिड रेल का परिचालन शुरू करने की तैयारी है. इससे पहले यात्रियों की सुविधा के लिए सभी आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करने की योजना है. वहीं रैपिड रेल ने अपने टिकट सिस्टम को मेट्रो के मुकाबले ज्यादा आधुनिक बनाया है. NCRTC का दावा है कि पहले दिन से रैपिड रेल में एनसीएमसी को लागू किया जाएगा।
वित्तीय संस्थान होगा Paytm
आरआरटीस के 82 किलोमीटर लंबे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के लिए वित्तीय संस्थान के रूप में पेटीएम को और सिस्टम इंटीग्रेटर की सेवाएं प्रदान करने के लिए डेटा मैट्रिक्स का चयन किया गया है. डेटा मैट्रिक्स के साथ ईएमवी आधारित ओपन लूप ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन (एएफसी) सिस्टम के डिजाइन, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग का अनुबंध किया गया है.
Delhi Monsoon News: दिल्ली में कब तक आएगा राहत का मानसून? मौसम विभाग ने दी ये जानकारी
मोबाइल ऐप और वेबसाइट पर भी टिकट
रैपिड रेल में सफर के लिए मोबाइल ऐप और वेबसाइट पर भी टिकट की सुविधा होगी. यात्री यहां से टिकट खरीद सकेंगे. इसके साथ ही यात्री अपने वॉलेट को टॉपअप कर सकेंगे. टिकटिंग के पूरे सिस्टम को बगैर संपर्क में आए पूरा करने का प्रयास किया गया है. इसके अलावा स्टेशन पर टिकट वेंडिंग मशीन की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे यात्रा के ठीक पहले स्टेशन पर ही टिकट मिल जाएगा.
कॉन्टेक्टलेस टिकटिंग की हो रही तैयारी
कोरोना महामारी के बीच रैपिड रेल ने संपर्क रहित (कॉन्टेक्टलेस) टिकटिंग की तैयारी की है. क्यूआर कोड (फिजिकल और डिजिटल), एनसीएमसी स्टैंडर्ड और एनएफसी टिकटिंग के आधार पर ईएमवी / रूपे ओपन लूप कॉन्टेक्टलेस कार्ड का प्रयोग अपनाया जा रहा है. क्यूआर कोड की सहायता से मोबाइल पर ही टिकट प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध होगी. एनसीआरटीसी द्वारा विभिन्न प्रकार की टिकटिंग सुविधा प्रदान करने की योजना बनाई जा रही है.
UGC NET 2022: यूजीसी नेट परीक्षा 2022 के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका आज, इस समय के पहले करें अप्लाई