Delhi News: मशहूर फ़िल्म अभिनेत्री रश्मिका मंदना (Rashmika Mandana) के डीपफेक वीडियो मामले में आंध्र प्रदेश का इंजीनियर गिरफ्तार हुआ है. उसे दिल्ली पुलिस की IFSO साइबर सेल की यूनिट आरोपी को गिरफ्तार कर राष्ट्रीय राजधानी लेकर आई है. उसने पूछताछ में बताया कि अपने फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए उसने डीपफेक वीडियो बनाया था. आरोपी के पास से तीन मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद किए गए हैं. आरोपी की पहचान ई. नवीन के रूप में हुई है. 


IFSO के डीसीपी हेमंत तिवारी ने बताया कि 10 नवंबर 2023 को दिल्ली महिला आयोग की शिकायत पर इस मामले में केस दर्ज किया था. जिसके बाद जांच शुरू की गई. पुलिस की माने तो इस जांच के दौरान करीब 500 से ज्यादा सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगाला गया. उसके बाद पुलिस आरोपी तक पहुंची. जांच में सामने आया कि पहली बार एक इंडियन लड़की ने 9 अक्टूबर को इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो अपलोड किया था इसके बाद रश्मिका मंदाना का चेहरा लगाकर उसका डीपफेक वीडियो बनाया गया और वह वीडियो अलग-अलग सोशल मीडिया अकाउंट पर वायरल हो गया.


इसके बाद तमाम बड़े कलाकारों ने ट्विटर पर इस वीडियो के बारे में जब लिखना शुरू किया तब दिल्ली महिला आयोग ने इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस से की. पुलिस की माने तो इस मामले की जांच के लिए पुलिस की टीम देश के अलग-अलग राज्यों में गई और करीब 500 लोगों से पूछताछ की गई. पुलिस को जो पहले सोशल मीडिया अकाउंट मिला था उसे पर से डीपफेक वीडियो डिलीट कर दिया गया था. इस मामले में पुलिस की Meta ने काफी मदद की और डिलीटेड अकाउंट्स का डेटा रिकवर करने में 2-3 हफ्ते का समय लगा और आखिरकार ई. नवीन को आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.


पैसा कमाने के लिए नवीन ने किया यह अपराध
पुलिस के मुताबिक आरोपी ई, नवीन रश्मिका मंदाना का फैन पेज चलाता था. इसके आलावा वह साउथ की एक और एक्ट्रेस और एक दूसरे चर्चित हस्ती का फैन पेज भी चलाता था. जिनपर उसके लाखों फॉलोवर्स थे. पुलिस ने बताया कि काफी समय तक रश्मिका मंदांना का फैन पेज चलाने के बावजूद उसके फॉलोअर्स नहीं बढ़ रहे थे यही वजह थी कि उसने रश्मिका मंदाना का डीप फेक वीडियो बनाने की सोची और यूट्यूब के जरिए डीपफेक वीडियो बनाने के लिए एक कोर्स भी किया. पुलिस की माने तो आरोपी का मकसद डीपफेक वीडियो बनाकर ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स बढ़ाकर पैसा कमाना था.


नवीन से पुलिस की पूछताछ जारी
नवीन ने बताया कि जब उसे यह पता चला कि उसने डीपफेक वीडियो बनाकर एक गलत काम किया है तब उसने अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का पेज डिलीट कर दिया. पुलिस की मानें तो अभी तक की जांच में सिर्फ एक ही डीपफेक वीडियो की बात सामने आई है. पुलिस आरोपी नवीन के मोबाइल और लैपटॉप की जांच कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि उसने केवल एक वीडियो बनाया था या और भी बनाया है.


ये भी पढ़ेंDelhi: कैशबैक मनी कूपन स्क्रैच करने वाले सावधान! ठगों ने देश भर में 100 से ज्यादा लोगों को बनाया शिकार