Delhi News: एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) के डीपफेक वीडियो (Deepfake) मामले की जांच आगे नहीं बढ़ पा रही है क्योंकि जिस कंपनी की वेबसाइट पर यह वीडियो शेयर किया गया था, वह जानकारी पुलिस को मुहैया नहीं कर रही है. दिल्ली पुलिस 10 नवंबर से इस मामले की जांच कर रही है. उधर, साइबर सेल का कहना है कि पुलिस ने कई बार अनुरोध किया और सोशल मीडिया कंपनी मेटा और टेक कंपनी गो-डैडी को चिट्ठी भी भेजी गई लेकिन कंपनी की तरफ से अभी तक कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है.


इंडिया एक्सप्रेस के मुताबिक एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने बिहार से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर डिवाइस जो जब्त किया है.उन्हें यूआरएल और इंस्टाग्राम रील का ब्यौरा मिला है जिसका इस्तेमाल आरोपी एआई टूल की मदद से डीपफेक वीडियो बनाने के लिए करता था. सूत्र बताते हैं कि मेटा ने पुलिस के पहले और दूसरे अनुरोध को स्वीकार कर लिया था जिसमें उस प्रोफाइल की जानकारी मांगी गई थी जिससे वीडियो शेयर किया गया था. हालांकि तीसरे अनुरोध को स्वीकार नहीं किया गया है जिसमें कंपनी को एक यूआरएल भेजा गया था. 


डीपफेक वीडियो बनाने वाला अभी भी पहुंच से है दूर
पुलिस अधिकारी ने कहा, ''हमने इंस्टाग्राम अकाउंट का यूआरएल और रील मेटा को भेजा था. उन्होंने हमें जवाब दिया कि उनके पास इस अकाउंट की कोई जानकारी नहीं है. हमने बताया कि संदिग्ध ने अपना अकाउंट और जानकारी डिलीट कर दिया. वे हमारा सहयोग नहीं कर रहे हैं. ठीक उसी तरह, हमें एक यूआरएल मिली जो कि गोडैडी डॉट कॉम पर होस्ट हुआ था, हमने उनके एक चिट्ठी भेजी थी लेकिन उनका भी यही जवाब आया कि उनके पास यूआरएल का रिकॉर्ड नहीं है.'' पुलिस का दावा है कि इन कंपनियों के पास पुराने डेटा सेव रहते हैं. अधिकारी ने कहा कि डीपफेक वीडियो बनाने वाला अब तक नहीं मिला है और इसलिए हम केवल उसे हिरासत में ले सकते हैं जिसने इसे शेयर किया था. 


ये भी पढ़ें- Delhi News: सीएम केजरीवाल का एलान- दिल्ली नगर निगम में 6589 नई नौकरियां, जानें कौन-कौन से पोस्ट?