दिल्ली के राव IAS कोचिंग सेंटर हादसे में बड़ी कार्रवाई, 2 इंजीनियरों पर गिरी गाज, राजेंद्र नगर पहुंचा बुलडोजर
दिल्ली के राजेंद्र नगर में राव कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद एमसीडी की कार्रवाई जारी है. आज यहां बुलडोजर से अतिक्रमण हटाया जा रहा है.
![दिल्ली के राव IAS कोचिंग सेंटर हादसे में बड़ी कार्रवाई, 2 इंजीनियरों पर गिरी गाज, राजेंद्र नगर पहुंचा बुलडोजर rau ias flooding case: Engineer terminated and AE suspended दिल्ली के राव IAS कोचिंग सेंटर हादसे में बड़ी कार्रवाई, 2 इंजीनियरों पर गिरी गाज, राजेंद्र नगर पहुंचा बुलडोजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/29/fdcc538980bcd21819b08e359ed55e1b1722234716095124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rau IAS Flooding Case: दिल्ली में राव आईएएस कोचिंग सेंटर में हुए हादसे में एमसीडी के आयुक्त अश्वनी कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने जेई (जूनियर इंजीनियर) को टर्मिनेट (बर्खास्त) कर दिया है. साथ ही एई (सहायक इंजीनियर) को निलंबित कर दिया गया.
मध्य दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में शनिवार (27 जुलाई) को राव आईएएस स्टडी सर्किल की इमारत के 'बेसमेंट' में पानी भर जाने के कारण दो छात्राओं और एक छात्र की मौत हो गई थी.
अब तक 7 लोगों की हुई गिरफ्तारी
राव कोचिंग हादसे में अब तक सात लोगों की गिरफ्तारी हुई है. आज दिल्ली पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में बेसमेंट का मालिक है. साथ ही उस काली गाड़ी का ड्राइवर भी है, जो वहां से गुजरा और उसके कारण बिल्डिंग का गेट टूट गया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक काले रंग की जो गाड़ी दिख रही है वो गाड़ी थार नहीं है. ये गाड़ी फ़ोर्स गुरखा थी.
#WATCH | Delhi | Vehicle which hit the gate of the coaching centre in Old Rajinder Nagar where three UPSC aspirants died due to drowning, impounded by Police. The driver of the vehicle has been arrested. pic.twitter.com/VESET1uP7v
— ANI (@ANI) July 29, 2024
पुलिस के मुताबिक, एफआईआर में दर्ज सेक्शन में ही ड्राइवर की गिरफ्तारी हुई है. एफआईआर बीएनएस की धारा 105, 106(1), 115(2), 290 और 3(5) में दर्ज की गई है.
कोचिंग सेंटर में हुए इस हादसे को लेकर छात्रों में आक्रोश है. वहीं बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी (आप) के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया. वहीं आप के कार्यकर्ता भी एलजी सचिवालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे.
#WATCH ओल्ड राजिंदर नगर की घटना को लेकर AAP कार्यालय के पास AAP सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को तितर-बितर करने के लिए दिल्ली पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। pic.twitter.com/m5Sz3iJHqK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2024
आज (सोमवार, 29 जुलाई) तीन छात्रों की मौत का मामला लोकसभा और राज्यसभा में भी उठा. इस दौरान सभी दलों के नेताओं ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की.
'BJP की साजिश से दिल्ली...', AAP सांसद संजय सिंह ने CJI से कर दी बड़ी अपील
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)