Ravan Dahan 2022: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की प्रसिद्ध लवकुश रामलीला में बुधवार को रावण दहन होगा. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी. इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अभिनेता प्रभास भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.  लव कुश रामलीला के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि विजयादशमी के दिन रावण का अंत होगा.  प्रभास अपनी आने वाली फिल्म आदिपुरुष की तैयारी और उसमें अपनी भूमिका के कारण दशहरे के दिन दिल्ली की रामलीला से जुड़े.


उन्होंने बताया विजयदशमी पर रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन होगा.  अर्जुन कुमार ने बताया कि रामलीला का मंचन बॉलीवुड में पिछले 30 सालों के अनुभवी एक्शन डायरेक्टर मनोज कांगड़ा और उनकी 12 सदस्यों की टीम द्वारा किया जा रहा है. इससे कि लव कुश रामलीला का मंचन बेहद ही रोमांचक हो गया है. लव कुश रामलीला में कई बड़े-बड़े स्टंट को एक्शन सीन के साथ निर्देशित किया जा रहा है जो दर्शकों के लिए बेहद ही अलग अनुभव है.


कोरोना महामारी के बाद पहली बार व्यापक स्तर पर रामलीला का आयोजन हुआ. ऐले में रामलीला को लेकर आयोजकों और दर्शकों काफी उत्साह था. आयोजकों ने बड़े स्तर पर सुरक्षा के इंतजाम भी किए थे.


नई दिल्ली में इस वजह से पुलिस वालों की छुट्टी पर लगी रोक, इस तारीख तक नहीं मिलेगा कोई ऑफ


ये मंत्री हुए रामलीला में शामिल
लवकुश रामलीला में इस बार बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार अखिलेंद्र मिश्रा लव कुश रामलीला में रावण की भूमिका निभाई तो 'अंग्रेजों के जमाने के जेलर' यानी असरानी नारद के रोल में नजर आए. प्रसिद्ध भारतीय सिंगर जसवीर सिंह जस्सी ने इस बार मेघनाथ का रोल निभाया.


इसके अलावा केंद्र सरकार में उपभोक्ता खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे इस बार लव कुश रामलीला में महर्षि विश्वामित्र का रोल किया तो वहीं केंद्र सरकार में इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते रामलीला में निषाद राज की भूमिका निभाई. इसके अलावा केंद्रीय संसदीय कार्य एवं संस्कृति मंत्री अर्जुन राम मेघवाल लव कुश रामलीला में रोल करने के साथ-साथ भजन किया.


Delhi News: दिल्ली में अक्टूबर-नवंबर में कुल 5 दिन बंद रहेंगे शराब के ठेके, यहां देखें ड्राइ डे की पूरी लिस्ट