Delhi News: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव और आप सांसद एनडी गुप्ता के आवास पर ईडी की छापेमारी के मची सियासी घमासान में अब रवि किशन भी कूद पड़े हैं. भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता और गोरखपुर से बीजेपी सांसद ने सीएम दिल्ली के सीएम को निशाने पर लेते हुए कहा कि बार-बार ईडी के समन की तौहीन करने से साफ है कि कहीं न कहीं वो इस मामले में शामिल हैं.
बीजेपी सांसद रवि किशन ने अरविंद केजरीवाल के ईडी के समन के बावजूद बातचीत में शामिल न होने पर कहा, "आप क्या सिखा रहे हैं? कानून कैसे तोड़ें या कानून अपने हाथ में कैसे लें? आप दिल्ली के सीएम हैं, उन्हें यह शोभा नहीं देता."
भोले हैं, तो ईडी को फेस कीजिए
इसके अलावा, उन्होंने एएनआई के एक सवाल के जवाब में कहा कि देखिए आप भोले हैं, मासूम हैं, तो आपको फेस करना चाहिए. आप मासूम नहीं हैं, भोले नहीं हैं इसके बाद भी आप समन को दरकिनार आरोप लगाएंगे, तो ईडी उससे डरकर रुकने वाली नहीं हैं. ईडी के पास पुख्ता सबूत होती हैं, तभी वो कुछ करती है.
सब जानते हैं, ईडी यूं ही छापे नहीं मारती
ईडी देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी यूं ही नहीं है. पूरा भारत देख रहा है. मीडिया की नजरों में भी सारी बातें हैं. ईडी के आरोप गलत नहीं हैं. उसके पास जरूर स्ट्रॉंग सबूत होंगे. ईडी ने दिल्ली के सीएम को पांच बार समन भेजा. हर बार सीएम अरविंद केजरीवाल उसमें शामिल नहीं हुए. सीएम के इस रुख से पूरे महकमे, देश, संसद और जनता को पता चल गया है कि सीएम अरविंद केजरीवाल वाल ने जरूर कुछ ऐसा कि कि वो फेस नहीं कर पा रहे हैं. आप लोगों को क्या सिखा रहे हो? क्या आप कानून तोड़ने की बात कर रहे हो? यह आपको शोभा नहीं देती. इससे साफ है कि आप कहीं न कहीं इस मामले में लिप्त हैं.
Delhi Metro: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने की दिल्ली मेट्रो की सवारी, देखें Video