Delhi School: दिल्ली के सभी स्कूल कल यानी 16 फरवरी को रविदास जयंती (Ravidas Jayanti) के मौके पर बंद रहेंगे. इसको लेकर सर्कुलर जारी कर दिया गया है. इसके अलावा कल दिल्ली सरकार के सभी सरकारी दफ्तरों में छुट्टी रहेगी. दिल्ली सरकार ने मंगलवार को रविदास जयंती, 16 फरवरी को अवकाश की घोषणा की.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है, ‘‘सन्त श्री गुरु रविदास जी महाराज जी की जयंती के अवसर पर दिल्ली सरकार ने बुधवार 16 फ़रवरी को सरकारी छुट्टी का एलान किया है. महाराज जी के चरणों में मेरा कोटि कोटि नमन.’’ सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के उपराज्यपाल ने संत रविदास की जयंती पर सभी सरकारी दफ्तरों में अवकाश की घोषणा की है.
कौन थे संत रविदास?
गुरू रविदास का जन्म काशी में साल 1433 को हुआ था. उनके जन्म से जुड़ा एक दोहा काफी फेमस है, जोकि चौदह से तैंतीस कि माघ सुदी पन्दरास, दुखियों के कल्याण हित प्रगटे श्री रविदास है. रविदास जी के पिता रग्घु और माता का नाम घुरविनिया था. वहीं उनकी पत्नी का नाम लोना बताया जाता है. बता दें कि रविदास ने साधु-सन्तों की संगति से पर्याप्त व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त किया था. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि रविदास जी जूते बनाने का काम किया करते थे.
Delhi Corona Update: दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 756 नए मामले, 5 की मौत और 830 मरीज हुए ठीक