Delhi: केंद्र सरकार ने पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India) पर केंद्र सरकार ने पाबंदी लगा दी है. केद्र सरकार के इस कदम पर आम आदमी पार्टी (AAM AADMI PARTY) के राज्य सभा सदस्य संजय सिंह (MP Sanjay Singh) ने कहा है कि देश में गैर कानूनी काम करने वाली संस्थाओं पर कानून सम्मत कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने उम्मीद जताई कि जांच एजेंसियां इससे जुड़े सबूत जनता के सामने रखेंगी.उन्होंने दिल्ली की आबकारी नीति (Excise Policy of Delhi) में कथित घोटाले में हुई विजय नायर (Vijay Nair) की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार महंगाई और बेरोजगारों की चिंता छोड़कर गंदी राजनीति में अपना समय बर्बाद कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने अरविंद केजरीवाल को बरबाद करने को अपना लक्ष्य बना लिया है.
पीएफआई पर बैन
पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर केंद्रीय गृहमंत्रालय की ओर से लगाई गई पाबंदी पर संजय सिंह ने कहा कि देश के अंदर कोई भी संस्था गैर कानूनी काम करती है तो उस पर कानूनसम्मत कार्रवाई होनी चाहिए.उन्होंने उम्मीद जताई कि जांच एजेंसी इस संबंध में साक्ष्य रखेगी.
संजय सिंह ने बुधवार को कहा,''आज जहां एक तरफ पूरा देश महंगाई से परेशान है, नौजवान बेरोजगारी से आत्महत्या करने को मजबूर है, सरकार को इसकी चिंता होनी चाहिए, लेकिन 24 घंटे बीजेपी केंद्र सरकार साजिश रचने,गंदी राजनीति करने में अपना समय बर्बाद कर रही है.''आप नेता ने कहा कि बीजेपी सरकार ने अपना लक्ष्य है आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को बर्बाद करना बना लिया है.
बीजेपी सरकार पर किया हमला
उन्होंने कहा कि बीजेपी के इस लक्ष्य के पीछे वजह यह है कि आप ने तीन बार दिल्ली विधानसभा का चुनाव जीता है, पंजाब में सरकार बना ली है और अब गुजरात में जीत की ओर बढ़ रहे है. इसलिए बीजेपी आम आदमी पार्टी और केजरीवाल को दबा देना चाहती है. उन्होंने कहा कि यह पूरा अभियान मोदी सरकार ने चला रखा है.
संजय सिंह ने कहा कि मंगलवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता विजय नायर को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने पंजाब में कम्युनिकेशन का काम देखा और गुजरात में देख रहे थे. इसलिए उनको दिक्कत थी. कई बार उसके घर पर छापे मारे, पूछताछ की, उस पर मनीष सिसोदिया का नाम लेने का दबाव डाला गया.उन्होंने कहा कि पहले सत्येंद्र जैन को पकड़ा गया फिर अमानतुल्लाह को पकड़ा गया अब विजय नायर को गिरफ्तार किया गया है.
कार्यकर्ताओं से की यह अपील
उन्होंने पूछा कि विजय नायर का दिल्ली की एक्साइज पॉलिसी से क्या लेना-देना है. उन्होंने आशंका जताई कि सीबीआई अगले हफ्ते मनीष सिसोदिया को भी गिरफ्तार कर लेगी.
संजय सिंह ने कहा कि आज शाहिद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती है. आज के इस असवर पर मैं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता से अपील करता हूं कि जैसे भगत सिंह ने फांसी पर चढ़ कर देश को आजाद कराया, वैसे ही वो आज बेरोजगारी और भुखमरी से लड़ाई लड़ें,जेल जाने की तैयारी कर लें, हमें इससे आजादी दिलानी है.उन्होंने कहा कि इन गिरफ्तारियों से हमारे कार्यकर्ता डरने वाले नहीं हैं, वो मजबूती से लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में जैसे केंद्र सरकार करवाई कर रही है, वह उनकी गुजरात की हार की हताशा है.
ये भी पढ़ें
NIA छापेमारी के बाद PFI पर लगाया गया बैन, गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश