Dengue Cases in Delhi: दिल्ली में डेंगू के एक हफ्ते में मिले रिकॉर्ड 531 मरीज, अबतक पांच की गई जान
MCD के रिपोर्ट के अनुसार राजधानी दिल्ली में डेंगू ने जमकर तबाही मचाई हुई है. राजधानी दिल्ली में अबतक डेंगू के 1537 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं पिछले एक हफ्ते में रिकॉर्ड 531 मामले सामने आए हैं.
Dengue Attack in Delhi: दिल्ली में डेंगू का कहर जारी है. राजधानी दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में डेंगू के रिकॉर्ड 531 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा डेंगू के कारण 5 लोगों की मौत भी हो गई है. डेंगू से मरने वाले लोगों में एक बच्चा भी शामिल है जिसकी उम्र महज 6 साल की है. एक हफ्ते में 500 से ज्यादा डेंगू के मरीज मिलने के बाद पूरे दिल्ली में हड़कंप मचा हुआ है.
अबतक मिल चुके हैं 1537 मामले
MCD के रिपोर्ट के अनुसार राजधानी दिल्ली में डेंगू ने जमकर तबाही मचाई हुई है. राजधानी दिल्ली में अबतक डेंगू के 1537 मामले सामने आ चुके हैं. यह मामले राजधानी में पिछले दो साल में मिले मामलों में सबसे अधिक है. दिल्ली में साल 2020 में डेंगू के 612 मामले सामने आए थे, वहीं साल 2019 में 1069 मामले सामने आए थे. वहीं अबतक सबसे ज्यादा मामले साल 2018 में दर्ज किए गए थे उस वक्त दिल्ली में 1595 मामले दर्ज किए गए थे. दिल्ली में डेंगू के अलावा मलेरिया और चिकनगुनिया के मामले भी तेजी से निकलकर सामने आ रहे हैं और इस हफ्ते में मलेरिया के 6 और चिकनगुनिया के 8 नए मामले सामने आए है.
इन इलाकों में डेंगू के मामले सबसे अधिक
MCD के रिपोर्ट के अनुसार नगर निगम की ओर से जारी किए आंकड़ों के अनुसार पिछले एक हफ्ते में डेंगू के सबसे ज्यादा 134 मामले उत्तरी दिल्ली नगर निगम में सामने आए हैं. उत्तरी दिल्ली के अलावा दक्षिणी दिल्ली में 127 मरीज सामने आए है. वहीं, अब तक सबसे ज्यादा 122 मामले साउथ दिल्ली, 120 मामले सेंट्रल दिल्ली, 96-96 मामले शाह (साउथ) और वेस्ट दिल्ली में सामने आ चुके हैं. वहीं, 89 मामले नजफगढ़ में आ चुके हैं.
स्वास्थ्य मंत्री ने की बैठक
दिल्ली में डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक बैठक सोमवार को की. इस बैठक में मंडाविया ने कहा कि गई गरीब लोगों का इलाज ठीक से नहीं किया जा रहा है. इसके अलावा उनकी मौत की सूचना भी नहीं दी जा रही है. उन्होंने कहा हॉटस्पाट की पहचान, फॉगिंग और समय पर इलाज होना चाहिए. उन्होनें बताया जिन राज्यों में डेंगू के मामले बढ़ रह हैं. वहां केंद्र की ओर से एक्सपर्ट टीम भेजी जा रही है.
यह भी पढ़ें:
पंजाब: चुनाव से पहले चन्नी सरकार ने दिया तोहफा, बिजली दरों में की प्रति यूनिट तीन रुपये की कटौती