Delhi Weather Update: दिल्ली चिड़ियाघर में दिख रहा रिकार्ड तोड़ गर्मी असर, पर्यटकों की संख्या में आई बड़ी गिरावट
Delhi: मार्च के महीने में गर्मी ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बीते महीने की शुरुआत में लोगों को गुलाबी ठंड महसूस होती थी वहीं इस महीने से ही लू चलना शुरू हो गई. इसका असर चिड़ियाघर में भी दिख रहा है.
Delhi Zoo: इस बार मार्च के महीने में गर्मी ने अपने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मार्च के महीने में जहां लोगों को गुलाबी ठंड महसूस होती थी वहीं इस महीने से ही लू चलना शुरू हो गई. तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है. इस चिलचिलाती धूप के चलते लोग घरों से निकलने से परहेज भी करते नजर आ रहे हैं. जिसका उदाहरण दिल्ली (Delhi) के चिड़ियाघर (Zoo) में देखने को मिल रहा है, क्योंकि इस चिलचिलाती गर्मी और लू के थपेड़ों के चलते चिड़ियाघर में पहले के मुकाबले अब कम पर्यटक पहुंच रहे हैं.
चिड़ियाघर में दिखा असर
दिल्ली का चिड़ियाघर कई महीनों बाद एक मार्च 2022 से पर्यटकों के लिए फिर से खोला गया और इस दौरान पर्यटकों में काफी उत्साह देखने को मिला. काफी लंबे समय से लोग अपने घरों में बंद थे, ऐसे में चिड़ियाघर खुलने के बाद अपने परिवार और दोस्तों के साथ पर्यटक यहां पहुंचते हुए नजर आए. लेकिन ऑनलाइन टिकटिंग के जरिए लोगों को परेशानी भी हुई. धीरे-धीरे लोग ऑनलाइन टिकट बुक करने के बाद चिड़िया घर पहुंचने लगे. जानवरों को देखकर बच्चे बड़े काफी उत्साहित नजर आए. मार्च के दूसरे हफ्ते से ही चिलचिलाती हुई धूप और गर्मी ने चिड़ियाघर जाने वाले पर्यटकों को रोक दिया. जिसके बाद अब काफी संख्या में पर्यटक चिड़िया घर पहुंच रहे हैं.
लगातार कम हो रहे पर्यटक
पिछले 15 दिन के दौरान चिड़ियाघर आने वाले पर्यटकों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. कोरोना प्रतिबंधों से मिली छूट के बाद घरों में लंबे समय से बंद लोग खुली हवा में पर्यावरण का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में चिड़ियाघर पहुंच रहे थे. करीब 176 एकड़ में फैला चिड़ियाघर लोगों की सबसे अधिक पसंदीदा जगह बना हुआ था. रोज चिड़ियाघर के गेट के बाद बाहर लोगों की लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिल रही थी. ऐसे में जब चिड़ियाघर खोला गया तो चिड़ियाघर प्रशासन ने चिड़ियाघर में आने वाले लोगों की संख्या भी सीमित की हुई है. रोजाना 4000 लोगों का ही टिकट बुक हो पा रहा है और वहीं लोग ऑनलाइन टिकट के जरिए चिड़ियाघर में प्रवेश कर पा रहे हैं. लेकिन धीरे-धीरे 4000 से भी कम लोग चिड़ियाघर पहुंच रहे हैं.
अनुमान से कम आए लोग
पिछले साल चिड़ियाघर में प्रवेश के लिए एक दिन में 64 लोगों की अनुमति थी, लेकिन इस बार एक मार्च से जब चिड़िया घर पर ट्रकों के लिए खोला गया तो एक दिन में 4000 लोगों के टिकट बुक हो रहे थे. वहीं मौजूदा समय में चिड़ियाघर प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक वीकेंड पर 9000 लोगों के चिड़ियाघर में जाने की अनुमति है. इतनी संख्या में भी पर्यटक नहीं पहुंच रहे हैं. जिसका कारण है मार्च के महीने से ही जो गर्मी बढ़ना शुरू हुई है. इसके कारण पर्यटकों की संख्या में कमी आना शुरू हो गई है.
क्या बोले अधिकारी
चिड़ियाघर के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले दो दिन में बमुश्किल तीन हजार विजिटर ही चिड़ियाघर आ रहे हैं. उनमें भी परिवार के साथ आने वाले लोगों की संख्या न के बराबर है. चिड़ियाघर की हरियाली और वन्यजीवों को देखने का आनंद लेने वाले लोगों में युगलों की संख्या अधिक है. फरवरी और मार्च के शुरू में लोग अपने छोटे बच्चों को गोद में लेकर भी चिड़ियाघर आ रहे थे. लेकिन अब वह नजारा देखने को नहीं मिल रहा है. चिड़ियाघर के एक अधिकारी ने बताया कि अप्रैल से जून मध्य तक भी चिड़ियाघर आने वाले पर्यटकों की संख्या में काफी कमी आ जाती है. जिसका एक कारण झुलसा देने वाली गर्मी तो है ही इसके अलावा नवरात्र और रोजे शुरू हो जाने के बाद भी लोग चिड़ियाघर में काफी कम पहुंचते हैं. हालांकि प्री मॉनसून में फिर से संख्या बढ़ने लगती है.
ये भी पढ़ें-
Delhi: 1 अप्रैल से बदल गए है टैक्स से जुड़े ये नियम, जानिए- आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर