Delhi News: दिल्ली में शनिवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 59 रहा, जो इस साल दर्ज की गई अब तक की सबसे स्वच्छ वायु गुणवत्ता है. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) दिल्ली के मुताबिक अधिकांश हिस्सों में रुक-रुककर बारिश होने की वजह से एक्यूआई में सुधार हुआ है. बारिश ने तापमान को नियंत्रित रखने में अहम भूमिका निभाई है. सीएक्यूएम के अनुसार दिल्ली में आज 2023 का अब तक का सर्वश्रेष्ठ एक्यूआई दर्ज किया गया. दिल्ली का औसत एक्यूआई आज 59 दर्ज किया गया. इससे पहले चालू वर्ष के दौरान दिल्ली का सबसे अच्छा एक्यूआई नौ जुलाई को 64 दर्ज किया गया था.
तापमान में बढ़ोतरी की आशंका
भारत मौसम विभाग ने रविवार को शहर में आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी का अनुमान जताया है. आईएमडी ने कहा कि रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 डिग्री सेल्सियस और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री कम है. जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री कम है. आईएमडी ने बताया कि शनिवार सुबह समाप्त हुई 24 घंटे की अवधि में शहर में 15 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. दिल्ली में सापेक्षिक आर्द्रता 96 प्रतिशत से 81 प्रतिशत के बीच रही.
बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.