Delhi Weather News Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुबह और देर शाम के समय ठंड ने लोगों को सर्दी का अहसाह कराना अभी से शुरू कर दिया है. खास बात यह है कि मंगलवार को दिल्ली में इस मौसम का रिकॉर्ड न्यूनतम तापमान (Delhi Temperature) दर्ज किया गया. भारत मौसम विभाग (IMD Forecast) के मुताबिक 3 अक्टूबर को दिन का न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री दर्ज किया गया, जो सोमवार की तुलना में दो डिग्री कम है. मौसम के हिसाब से सामान्य से चार डिग्री कम है. 


भारत मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम था. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. आईएमडी के मुताबिक शाम साढ़े पांच बजे सापेक्षिक आर्द्रता 50 प्रतिशत रही. 


9 अक्टूबर तक दिल्ली का मौसम रहेगा साफ


आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 34 और न्यनूतम तापमान 18 डिग्री रहने की संभावना है. बुधवार को दिन के समय मौसम साफ रहेगा. वातावरण में अभी नमी बनी रहेगी. चार से नौ अक्टूबर तक दिल्ली का मौसम आंशिक उतार चढ़ाव के साथ साफ रहने का अनुमान है. भारत मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में तापमान में और ज्यादा कमी का पूर्वानुमान है. 


तापमान 20 डिग्री से कम रहने का पूर्वानुमान


दिल्ली मानक वेधशाला के मुताबिक उत्तर पश्चिम की ओर से आ रही ठंड हवाओं ने तापमान गिरा दिया है. ताजा अनुमान के मुताबिक अगले कुछ दिनों के दौरान सुबह के समय तापमान 20 डिग्री से कम रहेगा. जहां तक दिल्ली में वायु प्रदूषण के पूर्वानुमान की बात है तो 6 अक्टूबर तक यह सामान्य स्थिति में बना रहेगा. उसके बाद प्रदूषण में बढ़ोतरी की संभावना है. 


यह भी पढ़ें: AAP हेडक्वार्टर पर बीजेपी का प्रदर्शन आज, CM से इस्तीफा तो मनीष सिसोदिया को पार्टी से निकालने की करेंगे मांग