Omicron Alert in Delhi: भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ते जा रहा है. कोरोना का यह वेरिएंट और सभी वेरिएंट से भी खतरनाक बताया जा रहा है. ऐसे में इस वेरिएंट के खतरे से बचने के लिए अभी से तैयारियां काफी तेजी से की जा रही है. कोरोना के नए वेरिएंटे ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट ने इंटरनेशनल पैसेंजर्स के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है. इस गाइडलाइन में इस वायरस को लेकर सावधानियां और प्रोटोकॉल का पालन को अनिवार्य बताया गया है.


वैक्सीनेटेड पैसेंजर्स का भी कराया जा रहा है RT-PCR टेस्ट
दिल्ली एयरपोर्ट पर साउथ अफ्रीका बांग्लादेश, बोत्सवान, ब्राजील, मॉरीशस, जिम्बॉब्वे, सिंगापुर, यूनाइटेड किंगडम, चीन, न्यूजीलैंड से आने वाले यात्रियों को कोविड के नियमों का पालन करना होगा. इन देशों से आने वाले पैसेंजर्स अगर वैक्सीन ले चुके हैं तब भी इनका RT-PCR टेस्ट करवाया जाएगा. इस टेस्ट के बाद इन्हें 7 दिन के लिए होम क्वारंटीन रहना होगा. भारत आने के आठवें दिन पैसेंजर्स को एक बार फिर आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाना होगा. इस टेस्ट के बाद यात्री को फिर अगले 7 दिन तक सेल्फ हेल्थ मॉनिटरिग करनी होगी.


ओमिक्रॉन को लेकर बढ़ रही है सख्ती
आपको बता दें कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर भारत समेत दुनिया के कई देशों में सख्ती बढ़ा दी है. भारत में इस नए वैरिएंट का पहला मामला भी कर्नाटक में सामने आ चुका है जो सरकार कि चिंता और बढ़ा रहा है. कोरोना के इस नए वैरिएंट का पता साउथ अफ्रीका से चला था. ओमिक्रॉन को कोरोना के अन्य वैरिएंट से काफी खतरनाक बताया जा रहा है.  


यह भी पढ़ें:


Omicorn: ओमिक्रोन को लेकर दिल्ली में अलर्ट, मॉल और मेट्रो को लेकर इस तैयारी में है केजरीवाल सरकार


Delhi Rain: दिल्ली में बारिश के बाद कई जगहों पर लंबा जाम, रेंगती नजर आई गाड़ियां